अगर आपके 10वीं या 12वीं के बोर्ड एग्जाम में कम नंबर आए हैं और आपको लग रहा है कि आपने अच्छे से लिखा था, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। CBSE अब आपको अपने नंबर बढ़वाने का दूसरा मौका दे रहा है। कई बार कॉपी चेकिंग में गलती हो सकती है, ऐसे में अब आप अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी देख सकते हैं, नंबर्स का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं और जरूरत हो तो री-वैल्यूएशन भी करा सकते हैं। इसके लिए CBSE ने पूरी प्रक्रिया और तारीखें घोषित कर दी हैं। आइए जानते हैं।
कम नंबर आने पर घबराएं नहीं, CBSE दे रहा दोबारा मौका
अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसने 10वीं या 12वीं की परीक्षा अच्छे से दी थी लेकिन उसके नंबर उम्मीद से कम आए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ऐसे छात्रों को दूसरा मौका दे रहा है। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी प्राप्त करने, अंकों के वेरिफिकेशन (Verification) और री-वैल्यूएशन (Revaluation) के लिए आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें लगता है कि उनकी कॉपी सही तरीके से नहीं जांची गई है।
इस साल का रिजल्ट और कंपार्टमेंट के आंकड़े
इस साल CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी किया गया था। इस बार 10वीं में 93.66 प्रतिशत और 12वीं में 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हालांकि 10वीं में करीब 1.41 लाख और 12वीं में 1.29 लाख से अधिक विद्यार्थियों का कंपार्टमेंट आया है। इसलिए CBSE ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है। अब पहले स्टूडेंट्स अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी प्राप्त कर सकेंगे और फिर अगले चरण में वे अंकों के वेरिफिकेशन या री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की तारीखें और फीस की पूरी जानकारी
12वीं के छात्र 21 मई से 27 मई 2025 तक स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए हर विषय पर 700 रुपए फीस देनी होगी। इसके बाद 28 मई से 3 जून 2025 तक छात्र मार्क्स वेरिफिकेशन और री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और री-वैल्यूएशन के लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न देने होंगे। री-वैल्यूएशन केवल थ्योरी यानी थ्योरी पार्ट में ही होगी। वहीं 10वीं के छात्र 27 मई से 2 जून तक स्कैन की गई उत्तर पुस्तिका के लिए और 3 जून से 7 जून तक मार्क्स वेरिफिकेशन और री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें फीस 500 रुपए प्रति विषय और 100 रुपए प्रति प्रश्न रहेगी।
आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया का तरीका
आवेदन करने के लिए छात्रों को CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। वहां होमपेज पर दिए गए “Re-evaluation/Verification of Marks” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। फॉर्म की एक कॉपी और पेमेंट की रसीद डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। इस प्रक्रिया से छात्रों को न केवल अपनी मेहनत का सही मूल्य मिल सकता है, बल्कि अगली कक्षा में प्रवेश या करियर की दिशा भी तय हो सकती है।