CBSE 10th 12th Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार भारत में 8 हजार स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। दुनिया के 26 देशों के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। एक अनुमान के मुताबिक 44 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन हर छात्र को करना अनिवार्य है। इन निर्देशों के बारे में जानते हैं। सीबीएसई की ओर से 3 फरवरी को बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें:CBSE एग्जाम के लिए DMRC की खास व्यवस्था, छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
प्राइवेट और रेगुलर दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संगम पोर्टल पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाने की बात CBSE ने कही थी। प्राइवेट स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in का ऑप्शन भी दिया था। सीबीएसई ने कहा था कि रेगुलर छात्र अपने एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। 10वीं क्लास का 15 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर होगा। सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे के बीच परीक्षा होगी। वहीं, 12वीं क्लास की फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले विद्यार्थियों को अपने सेंटर पर पहुंचना होगा।
CBSE Board Exam 2025 Starts Tomorrow: Dress Code, Permitted Items & Important Exam Day Guidelines
---विज्ञापन---Read More: https://t.co/EY9Sjk7T2f pic.twitter.com/2uio0aNqSe
— eGovJob (@eGovJobs) February 14, 2025
10 बजे के बाद किसी विद्यार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। सीबीएसई के अनुसार सभी विद्यार्थी अपनी स्कूल ड्रेस में एग्जाम सेंटर आएंगे। प्राइवेट स्टूडेंट्स को हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। सभी विद्यार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा। निजी स्टूडेंट्स को फोटो आधारित पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। पारदर्शी पाउच में ही विद्यार्थी पेंसिल, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पानी की बोतल आदि ला सकते हैं।
इन चीजों पर बैन
कोई भी स्टूडेंट अपने साथ मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्टवॉच, कैमरा, पेजर आदि नहीं ला सकता। कैलकुलेटर, पैन ड्राइव, प्रिंटेड पाठ्य सामग्री, वॉलेट, हैंडबैग, पाउच आदि भी नहीं ला सकते। मधुमेह रोगियों को छोड़कर किसी अन्य को खाद्य पदार्थ लेकर जाने की अनुमति नहीं है। विद्यार्थियों को हिदायत दी गई है कि वे एक दिन पहले अपने परीक्षा सेंटर का दौरा कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन कोई दिक्कत न हो। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें:अभिनव चंद्रचूड़ कौन? जो SC में कर रहे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की पैरवी, पिता रहे चुके CJI