---विज्ञापन---

शिक्षा
live

bseh.org.in, HBSE 10th Result 2025 LIVE Update: कब हो सकता है हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

HBSE 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड की तरफ से जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 16, 2025 14:51
HBSE 10th Result 2025 LIVE Update

HBSE 10th Result 2025 LIVE Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आज कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें।

हालांकि, अभी बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख और समय कंफर्म नहीं की है। लेकिन, तीन दिन पहले 12वीं के परिणाम के दौरान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने बताया था कि 10वीं रिजल्ट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसी सप्ताह कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें इस साल हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया गया था।

---विज्ञापन---

हरियाणा बोर्ड द्वारा पिछले साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी किया गया था। कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत 95.22% रहा था। कक्षा 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 96.32% रहा था, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 94.22 फीसदी था।

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए आप हमारे साथ लगातार जुड़े रहें।

---विज्ञापन---

HPBOSE 12th Result 2025 | PSEB 10th Result 2025

14:55 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: कैसे रोल नंबर का उपयोग करके अंक देखें?

HBSE 10th Result 2025 Live: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा जल्द ही 2025 के लिए कक्षा 10 के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। छात्र अपने अंक देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। डाउनलोड करने के बाद मार्कशीट पर सभी डिटेल्ड को ध्यान से क्रॉस चेक करने की सलाह दी जाती है।

14:05 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: HBSE 10वीं का रिजल्ट 2025 जल्द होगा घोषित

HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आज यानी 16 मई 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित किए जाने की उम्मीद है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल की अगुवाई में आयोजित एक पीसी के दौरान रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

12:58 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: कब डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट किया जाएगा?

HBSE 10th Result 2025 Live: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 तक पहुंचने के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट करेगा। अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ रेडी रखें।

क्योंकि बिना किसी देरी के लॉग इन करने और अंकों की जांच करने के लिए इन डिटेल्ड की जरूरत होगी। एक बार लिंक लाइव हो जाने के बाद छात्र पोर्टल से आसानी से अपनी डिजिटल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

12:33 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: कब तक हो सकते हैं कक्षा 10 के परिणाम?

HBSE 10th Result 2025 Live: फिलहाल, बोर्ड की तरफ से कक्षा 10 के परिणाम की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

11:17 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: कब होगी BSEH रिजल्ट की डेट और टाइम का ऐलान?

HBSE 10th Result 2025 Live: BSEH ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2025 की कोई डेट और टाइम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, छात्र हरियाणा की ऑफिशियल साइट पर अपने परिणामों पर नजर रख सकते हैं।

10:12 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल कितने जिले रहे टॉप?

HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल से टॉप परफॉर्मेंस करने वाले जिले

पंचकुला: 98.35%

अम्बाला: 95.69%

जिंद: 97.29%

झज्जर: 97.06%

फतेहाबाद: 97.06%

मोहिंदर गढ़: 97.53%

रेवाडी: 97.60%

पानीपत: 97.24%

कैथल: 96.77%

करनाल: 96.73%

09:44 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल BSEH कक्षा 10 का कैसा रहा रिजल्ट

HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट में रेगुलर छात्रों का कुल पास प्रतिशत 95.22 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल खुद से पढ़ने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 88.73% था।

09:00 (IST) 16 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: कहां देखें अपना रिजल्ट?

HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर के जरिए भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

15:48 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: रेगुलर और प्राइवेट छात्र कहां चेक करें रिजल्ट?

HBSE 10th Result 2025 Live: छात्र अपने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं। रेगुलर छात्रों को अपने स्कोर देखने के लिए अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। वहीं, दूसरी ओर प्राइवेट छात्र हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर या नाम के साथ-साथ अपने पिता और माता के नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

15:44 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: डिजिलॉकर से मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

HBSE 10th Result 2025 Live: जो छात्र हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी डिजिटल मार्कशीट आसानी से DigiLocker के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

2. इसके बाद होमपेज पर “Results” टैब पर क्लिक करें या डायरेक्ट bseh.org.in/all-results पर जाएं।

3. अब “HBSE 10th Result 2025” या “Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025” लिंक पर क्लिक करें।

4. अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ (एडमिट कार्ड के अनुसार) दर्ज करें।

5. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Search Result” पर क्लिक करें।

6. आपकी 10वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी।

7. आप चाहें तो इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं, जिससे भविष्य में काम आए।

8 मार्कशीट को आप DigiLocker ऐप या वेबसाइट के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।

15:12 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल का कैसा रहा परिणाम?

HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में रेगुलर छात्रों का पासिंग प्रतिशत 95.22% था। वहीं, 88.73% सेल्फ स्टडी (प्राइवेट) उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की थी।

14:13 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल के टॉप जिले

HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल के परिणाम में टॉप लेवल का प्रदर्शन करने वाले जिलों की लिस्ट यहां दी गई है:

- पंचकुला: 98.35%

- अम्बाला: 95.69%

- जिंद: 97.29%

- झज्जर: 97.06%

- फतेहाबाद: 97.06%

- मोहिंदरगढ़: 97.53%

- रेवाडी: 97.60%

- पानीपत: 97.24%

- कैथल: 96.77%

- करनाल: 96.73%

13:57 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: रिजल्ट के बाद री-चेकिंग के लिए कैसे करें तैयारी

HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित होने से पहले, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस चीज का मूल्यांकन करें कि उन्होंने प्रत्येक विषय में कैसा प्रदर्शन किया और उन्हें कितने अंक मिलने की उम्मीद है। अगर किसी विषय में अंक अपेक्षा से काफी कम हैं, तो री-चेकिंग के लिए आवेदन करने का विकल्प है। अपने शिक्षकों के साथ अपने प्रदर्शन पर पहले से चर्चा करना और प्रत्येक विषय में अपने अपेक्षित अंकों का अनुमान लगाना एक अच्छा विचार है। यह आपको परिणाम घोषित होने के बाद री-चेकिंग की आवश्यकता होने पर तुरंत निर्णय लेने में मदद करेगा।

12:38 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: स्कूलों से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

HBSE 10th Result 2025 Live: कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद, हरियाणा बोर्ड सभी संबंधित स्कूलों को ओरिजिनल मार्कशीट भेज देगा। छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट सीधे अपने स्कूलों से ले सकेंगे।

12:10 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले 5 सालों में कितना रहा हरियाणा बोर्ड 10वीं का पासिंग प्रतिशत?

HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले पांच सालों में हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट के पासिंग प्रतिशत पर डालें एक नजर:

2024: 95.22%

2023: 65.43%

2022: 73.18%

2021: 100%

2020: 64.59%

11:30 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: जल्द घोषित किए जाएंगे नतीजे

HBSE 10th Result 2025 Live: छात्रों का इंतजार लगभग खत्म हो गया है! HBSE कक्षा 10वीं के नतीजे 2025 अब किसी भी समय लाइव होने की उम्मीद है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर और एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें और अपने नतीजों तक तुरंत पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in - चेक करते रहें।

11:21 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल कब जारी हुए थे परिणाम?

HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित होने की तारीखों पर एक नजर:

- 2024: 12 मई

- 2023: 16 मई

10:42 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: कहां देखें अपना रिजल्ट?

HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर के जरिए भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

09:35 (IST) 15 May 2025
HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर दिए गए, "HBSE 10th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।

स्टेप 4 - आप यहां पूछे गए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5 - आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 6 - आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

First published on: May 15, 2025 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें