BSEB Dummy Registration Card 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की अंतिम परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया है। ये रजिस्ट्रेशन कार्ड 19 जुलाई 2023 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ध्यान दें स्टूडेंट्स अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके उसमें लिखी गई। डिटेल्स को क्रास चेक कर लें। स्टूडेंट्स अच्छे से चेक कर लें कि उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड पर उनका नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि सही लिखा है या नहीं। इससे पहले भी बोर्ड ने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया है। यह पहला डमी कार्ड था। 23 जून तक इसमें अपडेट करने का समय दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने द्वितीय डमी कार्ड जारी किया है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Annual_Exam_2024 pic.twitter.com/t9mWC2Q7ZB
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) July 14, 2023
---विज्ञापन---
BSEB Dummy Registration Card 2024: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- सबसे पहले आप seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर 10वीं BSEB Bihar Board Dummy Registration Card 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और डिटेल भरे।
- रजिस्ट्रेशन कार्ड आपके स्क्रीन पर जारी हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे सेव कर लें।
दूसरे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के क्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612 223 2074 पर संपर्क किया जा सकता है। BSEB ने बताया कि छात्र रजिस्ट्रेशन डमी कार्ड पाने के लिए अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने इसे वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।