IPS Archit Chandak: यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है और देश की सबसे कठिन परीक्षा होने के बावजूद लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों में से केवल मुट्ठी भर उम्मीदवार ही इस परीक्षा को पास कर आईएएस, आईपीएस जैसे अफसर का पद हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको उन मुट्ठी भर उम्मीदवारों में से ही एक उम्मीदवार को बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएस का पद हासिल करने के लिए 35 लाख रुपये की नौकरी ठुकरा दी।
IIT दिल्ली से की मैकेनिकल इंजीनियरिंग
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अर्चित चांडक की, जो नागपुर के रहने वाले हैं। अर्चित चांडक ने साल 2012 में जेईई परीक्षा में पूरे शहर का टॉप किया था। अर्चित ने JEE क्लियर करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में IIT दिल्ली से BTech की डिग्री हासिल की।
UPSC में हासिल की 184वीं रैंक
डिग्री पूरी करने के बाद इंटर्नशिप के दौरान उन्हें एक जापानी कंपनी द्वारा 35 लाख रुपये का सैलरी पैकेज भी ऑफर किया गया। हालांकि, अर्चित एक सरकारी कर्मचारी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 2016 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। वह 2018 में यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए और ऑल इंडिया 184वीं रैंक हासिल की। अर्चित शुरू में भुसावल के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस अधिकारी के रूप में तैनात थे। इसके बाद उन्हें नागपुर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात किया गया।
इस IAS से की शादी
बता दें कि फिटनेस के शौकीन अर्चित चांडक को शतरंज खेलना भी काफी पसंद है और उनकी फाइड रेटिंग 1,820 है. उन्होंने 42 किमी की मुंबई मैराथन भी पूरी की है. अर्चित चांडक ने अपनी यूपीएससी बैचमेट, आईएएस सौम्या शर्मा से शादी की है।