अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली द्वारा INI SS (Institute of National Importance Super Speciality) परीक्षा 2025 के लिए जुलाई सेशन का रजिस्ट्रेशन 22 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा। इच्छुक और एलिजिबल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मई 2025 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
जानकारी कहां मिलेगी?
आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस, सीट मैट्रिक्स और अन्य डिटेल्स AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।
किन कोर्स के लिए होती है यह परीक्षा?
INI SS परीक्षा DM और MCh (तीन वर्षीय) सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। ये एडमिशन निम्न संस्थानों में होते हैं:
– AIIMS New Delhi और बाकी AIIMS
– PGIMER चंडीगढ़
– NIMHANS बेंगलुरु
– JIPMER पुडुचेरी
– SCTIMST तिरुवनंतपुरम
AIIMS की आधिकारिक सूचना के अनुसार, “AIIMS नई दिल्ली जुलाई 2025 सेशन के लिए DM/M.Ch. (तीन वर्षीय) कोर्स में एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।”
INI SS जुलाई 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
1. सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए “Online Registration for INI-SS July 2025 Session” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप “New Registration” पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरें।
4. रजिस्ट्रेशन के बाद, सिस्टम द्वारा दिए गए ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
5. अब INI SS जुलाई 2025 का एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
6. अंत में जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
7. फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट ले लें।
AIIMS में अन्य कोर्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू
इसके अलावा, AIIMS ने अगस्त 2025 सेशन के लिए निम्न कोर्सों में एडमिशन के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है:
– B.Sc. (Hons) Nursing
– B.Sc. Nursing (Post-Basic)
– B.Sc. (Paramedical)
– M.Sc. Nursing
– M.Sc.
– M. Biotechnology
इन कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है।