---विज्ञापन---

शिक्षा

आचार्यकुलम का 10वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट, रामदेव बोले-अखंड-प्रचंड पुरुषार्थ है स्टूडेंट्स का स्वभाव

आचार्यकुलम ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों के साथ फिर से शानदार प्रदर्शन किया। अथर्व ने 99.40% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, और विद्यालय का औसत 86.30% रहा। 'प्रतिभा अभिनंदन पर्व' के साथ उत्सव का माहौल है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 15, 2025 16:12
ram dev baba

हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में स्थित आचार्यकुलम ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक काबिलियत दिखाई है। स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज द्वारा स्थापित इस आवासीय विद्यालय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया। इस कामयाबी को मनाने के लिए विद्यालय में पांच दिनों तक ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ का आयोजन हो रहा है। पहले दिन प्रार्थना सभा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिससे पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है।

परंपरा रखी बरकरार

आचार्यकुलम ने इस बार भी अपनी परंपरा को बरकरार रखा और हाईस्कूल की परीक्षा में सभी 153 विद्यार्थी पास हुए। स्कूल का औसत 86.30% रहा। अथर्व ने 99.40% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। ध्रुव ने 98% अंकों के साथ दूसरा और सान्या सेजल ने 97.80% अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। सहज ने 97.60% अंकों के साथ चौथा, जबकि अंशुमान और कन्हैया कुमार ने 97.40% अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

---विज्ञापन---

21 स्टूडेंट्स ने प्राप्त किए सारे सब्जेक्ट्स में A-1 ग्रेड

इस साल 21 विद्यार्थियों ने सभी पांच विषयों में A-1 ग्रेड लिया, और 43 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए। 95% से ज्यादा अंक लाने वाले 25 विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। आंकड़ों में देखें तो 73 विद्यार्थियों (47.7%) ने 90% से ज्यादा, 44 (28.7%) ने 80-90%, 26 (16.9%) ने 70-80%, और 7 (4.5%) ने 60-70% अंक हासिल किए। ये नतीजे विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिखाते हैं।

अखंड-प्रचंड पुरुषार्थ है स्टूडेट्स का स्वभाव

स्वामी रामदेव महाराज ने कहा, ‘अखंड-प्रचंड पुरुषार्थ आचार्यकुलम के विद्यार्थियों का स्वभाव है।’ आचार्य बालकृष्ण महाराज ने भी विद्यार्थियों की तारीफ की और कहा, ‘जिसमें तिनके के समान सुखों को त्यागने का सामर्थ्य है, समस्त सिद्धियां उसकी दासी हैं। आचार्यकुलम के विद्यार्थियों ने इस सत्य को जीना सीख लिया है।’ उनके ये शब्द विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बने।

---विज्ञापन---

नैतिकता सिखाता है यह स्कूल

आचार्यकुलम सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि नैतिकता, अनुशासन और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में भी आगे है। इस शानदार कामयाबी ने दिखा दिया कि मेहनत और सही दिशा-निर्देश के साथ हर मंजिल हासिल की जा सकती है।

‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ के पहले दिन प्रार्थना सभा में प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ और प्राचार्य स्वाति मुंशी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी। इस मौके पर स्वामी अर्जुनदेव , उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा , समन्वयिका दीपा, मुख्य छात्रावास अधीक्षक और क्रीड़ाध्यक्ष अमित के साथ सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

First published on: May 15, 2025 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें