---विज्ञापन---

शिक्षा

Arts स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये करियर फील्ड, पक्की नौकरी के साथ होगी तगड़ी कमाई

आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिनमें अच्छी सैलरी और स्थायी नौकरी मिल सकती है। सिविल सेवा, वकालत, पत्रकारिता, शिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग और सरकारी नौकरियां इसमें प्रमुख हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 17, 2025 14:31
Best Career Options For Arts Stream Students (2)

आमतौर पर माना जाता है कि आर्ट्स स्ट्रीम में करियर के विकल्प सीमित होते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। आज के दौर में आर्ट्स के छात्रों के लिए कई ऐसे करियर फील्ड हैं, जहां वे न केवल एक स्थिर और सम्मानजनक नौकरी पा सकते हैं, बल्कि शानदार कमाई भी कर सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, भूगोल जैसे विषयों के साथ आगे की पढ़ाई करके इन क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ प्रमुख और उभरते करियर विकल्पों के बारे में:

1. सिविल सर्विसेज (IAS/IPS/IFS):

आर्ट्स के छात्र सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए पूरी तरह से फिट माने जाते हैं क्योंकि उनके विषय UPSC परीक्षा के सिलेबस से मेल खाते हैं। अगर आपने सही रणनीति के साथ तैयारी की तो IAS, IPS या IFS अधिकारी बनकर आप न केवल एक प्रतिष्ठित पद पा सकते हैं बल्कि लाखों रुपये की सालाना सैलरी, सरकारी बंगला, गाड़ी, सुरक्षा जैसी सुविधाएं भी हासिल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. शिक्षक या प्रोफेसर:

अगर आपकी रुचि शिक्षण कार्य में है, तो आर्ट्स स्ट्रीम से B.A. के बाद B.Ed. या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करके UGC-NET क्लियर करने पर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन सकते हैं। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में टीचिंग की जॉब स्थायी होती है और 50,000 से 1,00,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है।

3. पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन:

समाचार पत्र, टीवी चैनल, रेडियो और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन एक शानदार विकल्प है। आर्ट्स बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए यह फील्ड बहुत उपयुक्त है। इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी काफी अच्छी होती है।

---विज्ञापन---

4. लॉ (वकालत):

अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद 5 वर्षीय BA-LLB कोर्स कर सकते हैं। आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए यह एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन है। अनुभव के साथ एक वकील लाखों रुपये सालाना कमा सकता है, और सरकारी वकील, जज आदि बनने के अवसर भी हैं।

5. सोशल वर्क और NGOs:

समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों में आर्ट्स छात्रों की काफी मांग होती है। बीएसडब्ल्यू (Bachelor of Social Work) और एमएसडब्ल्यू (Master of Social Work) कोर्स करके इस क्षेत्र में नौकरी पाई जा सकती है। बड़े NGOs में 40,000 से 80,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है।

6. डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग:

यह एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जहां आर्ट्स स्टूडेंट्स अपनी राइटिंग और कम्युनिकेशन स्किल का इस्तेमाल कर बढ़िया करियर बना सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में SEO, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग जैसी स्किल्स सीखकर 30,000 से 1,00,000 रुपये प्रति माह तक की कमाई की जा सकती है।

7. सरकारी नौकरियां:

SSC, रेलवे, बैंकिंग, राज्य लोक सेवा आयोग जैसी परीक्षाएं भी आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। इन परीक्षाओं के जरिए सरकारी विभागों में क्लर्क, इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंट असिस्टेंट जैसे पद मिल सकते हैं।

First published on: May 17, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें