Zomato Share: ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर Zomato के शेयरों में 2023 में अब तक करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। फिर भी, ब्रोकरेज ने एक साल की अवधि में काउंटर पर तेज उछाल की संभावना का सुझाव दिया। HSBC ग्लोबल रिसर्च का कहना है कि जोमैटो को 87 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘खरीदें’, जो कि अभी 63.72 प्रतिशत ऊपर की ओर इशारा करती है। स्टॉक आज 0.19 प्रतिशत चढ़कर 53.14 रुपये पर बंद हुआ है।
HSBC ग्लोबल ने कहा, ‘खाद्य वितरण उद्योग चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4 FY23) में और धीमा हो सकता है, लेकिन हमें उम्मीद है कि Zomato बाजार हिस्सेदारी को पुनः प्राप्त करेगा।’
और पढ़िए – India Billionaires: भारत में 187 नए अरबपति बने, 70% इन 3 शहरों से निकले
ब्रोकरेज ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि जोमैटो, स्विगी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखेगा। अब हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 में जोमैटो की हिस्सेदारी बढ़कर 57 प्रतिशत हो जाएगी। Zomato ने FY20 के बाद से Swiggy पर लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। जोमैटो की तुलना में स्विगी बहुत अधिक नकदी खर्च कर रहा है।’
और पढ़िए – Gold Price Today, 22 March 2023: टूट गया सोने का गुरूर, नवरात्र के पहले दिन इतना हुआ सस्ता!
Zomato शेयर खरीदें या नहीं?
HSBC ग्लोबल आने वाले अच्छे समय का अंदेशा जता चुका है। वहीं, उसके अलावा कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने काउंटर को 82 रुपये के उचित मूल्य पर आंकते हुए ‘खरीदें’ कॉल दिया है, जो 54.31 प्रतिशत की संभावित बढ़त है। Zomato का औसत लक्ष्य मूल्य 62.50 रुपये है, जो 17.26 प्रतिशत की संभावित वृद्धि दिखाता है।
स्टॉक ने 5-दिन और 50-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक कारोबार किया, लेकिन 20-दिन, 100- और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम। काउंटर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 49.95 पर आया। 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया गया है जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है। कंपनी के शेयर का नकारात्मक मूल्य-से-इक्विटी (पी/ई) अनुपात 126.52 है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें