---विज्ञापन---

बदल गया Zomato का नाम; अब नए Logo से होगी पहचान, CEO ने शेयर की डिटेल

Zomato Rebrands as Eternal: Zomato का नाम बदलकर Eternal कर दिया गया है। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दी। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 6, 2025 18:32
Share :
Zomato CEO Deepinder Goyal send bengaluru x user job offer

Zomato Name Change: भारत की फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी Zomato ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अपना नाम बदलकर ‘Eternal’ करने जा रही है। इस बदलाव की जानकारी कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को भेजे गए एक लेटर से मिली है। बता दें कि अब कंपनी का कॉर्पोरेट वेबसाइट डोमेन zomato.com से eternal.com में बदला जाएगा और स्टॉक एक्सचेंज में ZOMATO की जगह ETERNAL नाम से बिजनेस होगा।

क्यों बदला गया नाम?

दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में बताया कि Zomato ने दो साल पहले से ही ‘Eternal’ नाम का उपयोग इंटरनली शुरू कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि Blinkit के साथ जुड़ने के बाद कंपनी केवल Zomato तक सीमित नहीं रही थी, बल्कि इसमें दूसरे बिजनेस में भी योगदान शुरू कर दिया था।

---विज्ञापन---

गोयल ने आगे कहा कि हमने सोचा था कि जब Zomato के अलावा कोई और यूनिट हमारी कंपनी का हिस्सा बन जाएगी, तब हम अपना नाम बदल देंगे। ऐसे में Blinkit के साथ जुड़ने के बाद हमें लगता है कि यह समय आ गया है।

---विज्ञापन---

चार बिजनेस का हिस्सा बनेगा Eternal

नाम बदलने के बाद Eternal चार मेन बिजनेस का हिस्सा बन जाएगा, जिसमें Zomato, Blinkit, Hyperpure और District शामिल होंगे। जहां Zomato फूड डिलीवरी का काम करेगा, वहीं Blinkit ग्रॉसरी डिलीवरी में अपने योगदान देगा। Hyperpure की बात करें तो यह कंपनी का B2B सप्लाई चेन बिजनेस है। दूसरी तरफ District एक नया वर्टिकल हो सकता है, जिसे कंपनी आगे एक्सटेंड कर सकती है।

Zomato से Eternal तक का सफर

इस कंपनी की शुरुआत 2007 में Foodiebay के तौर पर हुई थी, जिसके बाद 2010 में कंपनी ने खुद को Zomato की तरह पहचान दिलाई। यह भारत की पहली स्टार्टअप कंपनी बन गई जो BSE Sensex में शामिल हुई है। 23 दिसंबर 2023 को Sensex में अपनी जगह बनाने के बाद, Zomato ने खुद को भारत के सबसे सफल स्टार्टअप्स की लिस्ट में शामिल किया है।

दीपिंदर गोयल ने कहा कि Zomato शुरू करने का उनका उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना नहीं था, बल्कि कुछ बेहतर और सार्थक करने की चाह थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने सिर्फ शहर के रेस्तरां के टेकअवे मेनू इकट्ठा कर उन्हें ऑनलाइन अपलोड किया था। यह विचार केवल एक सर्विस के रूप में आया था, जो बाद में एक बड़ा बिजनेस बन गया।

यह भी पढ़ें – Repo Rate में कटौती से रियल एस्टेट में आएगा बूम! दिल्ली में नई सरकार बनने से पहले बाजार की नजरें RBI पर

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 06, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें