Zero Balance Bank Account Open: क्या आप जानते हैं कि बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि कई प्रकार के बैंक खाते होते हैं। इनमें सेविंग, करंट, डिपॉजिट, योजना, सैलरी जैसे तमाम खाते होते हैं। जब बात आती है बैंक खाता खुलवाने की तो हम ये सोचने पर अक्सर मजबूर हो जाते हैं कि जीरो बैलेंस खाता खुलवाना सही रहेगा या नहीं?
अगर आपके लिए भी ये एक बड़ा सवाल है कि जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाना फायदेमंद है या फिर नहीं? तो आइए आपके इसी सवाल (Pros and Cons of a Zero Balance Saving Account) का जवाब देते हुए जीरो बैलेंस अकाउंट से संबंधित कुछ जानकारी देते हैं।
What is a Zero Balance Account?
जीरो बैलेंस खाता क्या होता है? ये अगर आपका भी सवाल है तो बता दें कि जीरो बैलेंस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होता है और किसी तरह का कोई रुपये का खर्च भी नहीं होता है। जीरो बैलेंस अकाउंट को बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट भी कहा जाता है।
Zero Balance Account Advantages
- बिना 1 रुपये खर्च किए बैंक अकाउंट खोला जा सकता है।
- सभी बैंकों में जीरो बैलेंस खाते की सुविधा उपलब्ध हैं।
- इसमें मैक्सिमम अमाउंट रखने की कोई लिमिट नहीं है।
वीडियो के जरिए भी आप जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जान सकते हैं।
Zero Balance Account Disadvantages
जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के अगर फायदे हैं तो इसके नुकसान भी हैं। इस खाते में खाताधारक को चेक बुक नहीं दी जाती है। ऐसे में आपको जब भी अपने सेविंग के पैसों को निकालना होगा तो इसके लिए आपको बैंक जाकर पैसे निकालने का फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आप पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा आप ATM का इस्तेमाल करके भी पैसे बैंक से निकाल सकते हैं। वीडियो के जरिए आप जीरो बैलेंस के फायदे और नुकसानों के बारे में अधिक जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Card कैसे लिंक करें?
ये भी पढ़ें- कैसे चेक करनें नहाने वाले साबुन की Quality?