Yamuna Authority: YEIDA ने शहर के विकास और नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई नई स्कीम निकाली है, जिसके तहत शहर में नर्सरी स्कूलों, छोटे प्लॉटों और वृद्धाश्रमों को तैयार किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इन योजनाओं के तहत ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग बुहत लाभ उठा सकेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नई योजना की शुरुआत
शहर के विकास के लिए यमुना अथॉरिटी तेजी से काम कर रही है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक नई योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सेक्टर 18, 20 और 22 में नर्सरी स्कूलों तैयार किए जाएंगे। इन नर्सरी स्कूलों का आकार 1000 से 1500 वर्ग मीटर तक हो सकता है।
यह योजना नवंबर के आखिरी हफ्ते तक चलेगी और दिसंबर के पहले हफ्ते में इसका अलॉटमेंट किया जाएगा। बता दें कि यह अलॉटमेंट इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इसके साथ ही छोटे प्लॉटों, वृद्धाश्रमों, विधवा आश्रमों और धार्मिक भवनों को तैयार करने के लिए भी योजनाएं लाई जा रही है। बता दें कि विधवा आश्रम और वृद्धाश्रम के लिए धार्मिक भवन नामक एक नई योजना लॉन्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें – YEIDA Plot Scheme में 451 प्लॉट का ऑफर, किसानों की चांदी, 17.5 फीसद जमीन रिजर्व
आवासीय योजनाओं पर चल रहा काम
यमुना अथॉरिटी फिलहाल आवासीय योजनाएं पर काम करने की तैयारी में है। इसके तहत 30 वर्ग मीटर के छोटे प्लॉट तैयार किए जाएंगे, जिसमें लोग 60 वर्ग मीटर आकार का डेढ़ मंजिला घर बना सकेंगे। अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि यदि ये योजनाएं सफल होती हैं, तो प्राधिकरण ऐसी और भी योजनाएं लाने का विचार कर रहा है। सरकार ने सभी के लिए एकल योजनाएं शुरू करने पर विचार किया है, ताकि हर कोई इसका फायदा उठा सके और इसके लिए आवेदन कर सकें।
यह भी पढ़ें – YEIDA Plot Scheme 2024 में कौन लोग नहीं कर सकते आवेदन? सेक्टर-24 ए में हैं 451 प्लॉट