---विज्ञापन---

सितंबर 2023 में अबू धाबी में होगा दुनिया के पहले और सबसे बड़े सुपर ऐंजल समिट का आयोजन

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में दुनिया का पहला और सबसे बड़ा सुपर ऐंजल समिट प्रतिष्ठित अबू धाबी नेशनल एग्जिबिशन सेंटर (राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र) में आयोजित किया जाएगा। इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन 14 और 15 सितंबर को होगा। दो दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्ट- अप इंडस्ट्री […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 21, 2023 13:33
Share :
business news, business news in hindi

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में दुनिया का पहला और सबसे बड़ा सुपर ऐंजल समिट प्रतिष्ठित अबू धाबी नेशनल एग्जिबिशन सेंटर (राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र) में आयोजित किया जाएगा। इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन 14 और 15 सितंबर को होगा। दो दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्ट- अप इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज और इनवेस्टर्स एक साथ मौजूद रहेंगे। इन इंडस्ट्री लीडर्स के लिए दो दिनों में नेटवर्किंग के साथ- साथ, एक दूसरे के साथ अपने अनुभव का आदान- प्रदान करने के कई मौके मिलेंगे।

सुपर ऐंजल्स समिट का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म अबू धाबी, अबू धाबी कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन ब्यूरो, द प्राइवेट ऑफिस ऑफ शेख सईद बिन अहमद अल मख्तूम, एमिरेट्स ऐंजल (एंजेल निवेश पारिस्थितिकी तंत्र संयुक्त अरब अमीरात में पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन) के सहयोग से किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

सुपर ऐंजल समिट की तैयारी भव्य पैमाने पर चल रही है। ग्लोबल गवर्नमेंट एजेंसी एंड प्रतिनिधि, वेंचर कैपिटल फंड और फैमिली ऑफिस, एचएनआई और यूएचएनआई, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, इंडस्ट्री लीडर, स्पीकर के साथ अलग- अलग सेक्टर के स्टार्ट- अप भी शिरकत कर रहे हैं।

सुपर ऐंजल समिट के फाउंडर रवि के. रंजन का कहना है कि, उन्होंने भारत और एशियन स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को समझने के लिए करीब एक दशक से ज्यादा का समय दिया है। उन्होंने दुनियाभर में दो हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप इवेंट में स्पीकर की भूमिका निभाई है, तो कहीं ऑर्गेनाइजर और दर्शक के रूप में भी शामिल हुए हैं। इतने इवेंट में शामिल होने के बाद मैंने पाया कि, अब समय काम करने का है। उन्होंने कहा कि, इस दौरान कई तरह की चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ा, लेकिन आज उनके साथ 30 लोगों की कोर टीम है जो भारत, यूएई, साउथ एशिया और नॉर्थ अमेरिका में काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्ट- अप इकॉनमी वाला देश है। 26,000 इनवेस्टर्स देश को मजबूत बनाने के लिए इनवेस्टमेंट के लिए तत्पर है। जबकि अमेरिका में 17 लाख से ज्यादा की हैं।

वेंचर कैटेलिस्ट्स के को-फाउंडर और अध्यक्ष डॉ.अपूर्वा रंजन शर्मा ने कहा कि, “एक बेहतर और विविध स्टार्ट-अप के लिए बेहतरीन आइडियाज की जरूरत होती है। जबकि स्टार्ट अप और उसके प्रदर्शन पर जश्न मनाने वाले कई कार्यक्रम भी है। शुरुआती कंपनियों को महत्वपूर्ण समर्थन और संसाधन प्रदान करने वाले ऐंजल निवेशकों द्वारा किए गए योगदान प्रशंसा के पात्र हैं। विश्व स्तर पर जिज्ञासु निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैश्विक सम्मेलन की एक बात स्पष्ट है कि साथ आएं और नए आइडियाज को भी साथ लेकर आएं।”

एमिरेट्स ऐंजल के चेयरमैन मसूद अल मसूद ने कहा कि,सुपर ऐंजल समिट यूएई में होने वाली एक महत्वपूर्ण इवेंट है जो ऐंजल इन्वेस्टमेंट इकोसिस्टम को मजबूत करेगी। ये नेटवर्किंग, शेयरिंग इनसाइट्स, कोलोबरेशन के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी। जो बदले में ऐंजल निवेश के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगी। इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, एमिरेट्स ऐंजल और सुपर ऐंजल के बीच साझेदारी की। यूएई में एमिरेट्स ऐंजल एक लीडिंग नॉन प्रॉफिट संस्था है जो अपने सहयोगी को धन के साथ क्षेत्रीय अनुभव और जानकारी भी मुहैया कराती है। इसके साथ ही सहयोगात्मक प्रयास से न केवल दोनों संस्थाओं के प्रभाव को बढ़ाया है बल्कि पूरे यूएई में एक नए उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

सीआरआरई8वीई (CRRE8IVE) जो कि वेंचर कैटेलिस्ट का एक विभाग है, वो इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। हमारे साथ दूरदर्शी लोग, कहानीकार, डिजाइनर और आर्टिस्ट की एक बेहतरीन टीम है। सीआरआरई8वीई (CRRE8IVE) ये विश्वास करता हैं कि लोगों को जागरुक बनाना, अपने अनुभव शेयर करना और इवेंट के जरिए लोगों को प्रोत्साहित करना काफी मददगार साबित होगा।

अबू धाबी नेशनल एग्जिबिशन सेंटर के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर, खलीफा अल कुबैसी ने इस मेगा इवेंट को लेकर कहा कि “अबू धाबी नेशनल एक्जिबिशन सेंटर में पहली बार ग्लोबल सालाना समिट के आयोजन को लेकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहां दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लंबा एग्जिबिशन और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। हमलोग इस मेगा वर्ल्ड क्लास इवेंट को लेकर एक्साइटेड हैं। इस वर्ल्ड क्लास इवेंट के लिए उत्तम तकनीकि का इन्फ्रास्ट्रक्चर है, अत्याधुनिक सुविधाएं है, इस इवेंट के जरिए अबू धाबी बिजनेस की दुनिया में अपनी छाप छोड़ेगा और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।”

सुपर ऐंजल इनवेंस्टर्स समिट का लक्ष्य सभी ऐंजल इनवेस्टर्स को एक साथ लाना है, स्टार्ट अप्स और इंडस्ट्री लीडर को भी साथ लाना है। यहां लीडर्स के बीच ग्रोथ और कोलोबोरेशन के साथ ही इनोवेशन पर भी चर्चा होगी। सुपर ऐंजिल समिट का मुख्य लक्ष्य स्टार्ट अप इनवेस्टिंग इंडस्ट्री को सश्क्त बनाना है।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे – https://www.superangels.live/

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jun 21, 2023 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें