---विज्ञापन---

बिजनेस

ट्रेन के सबसे आख‍िरी कोच पर क्‍यों ल‍िखा होता है ‘X’, 99% लोगों को नहीं मालूम वजह

आपने ट्रेन के सबसे आख‍िरी कोच के पीछे "X" का मार्क जरूर देखा होगा. क्या आप इसका मतलब जानते हैं? जान‍िये भारतीय रेलवे, हर ट्रेन के आख‍िर में ऐसा मार्क क्‍यों लगाता है?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 22, 2025 12:14

Railway Safety Symbols: भारत में खनिजों, कच्चे माल या यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए परिवहन के कई साधन हैं, लेकिन भारतीय रेल इन सभी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. रेलवे परिवहन के सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले साधनों में से एक है, साथ ही अपनी सुविधा, किफायती दाम और देशव्यापी कनेक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है.

लेकिन, यात्रा करते समय, क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय ट्रेनों के आखिरी डिब्बे पर “X” का निशान क्यों होता है? उनका क्या महत्व था, आखिरी डिब्बे पर मोटे “X” का क्या महत्व है?

---विज्ञापन---

आइए जानते हैं क‍ि आखिरी डिब्बे पर “X” का निशान क्‍यों बना होता है

Railway Safety Symbols: आने भारतीय ट्रेन में कई बार ट्रैवल क‍िया होगा. लेक‍िन क्‍या आपने कभी गौर क‍िया है क‍ि भारतीय रेलवे के आख‍िरी कोच के पीछे X का न‍िशान बना होता है. कभी आपने सोचा है क‍ि ये एक्‍स का मार्क क्‍यों बना होता है? आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

---विज्ञापन---

जानते हैं क‍ि आखिरी डिब्बे पर “X” का निशान क्‍यों बना होता है?

1. ट्रेन पर लगे “X” निशान का सबसे पहला काम यह सुनिश्चित करना है कि सभी डिब्बे स्टेशनों से सुरक्षित रूप से गुजर गए हैं. यानी इससे रेलवे कर्मचारी को यह पता चलता है क‍ि ट्रेन के सभी कोच स्‍टेशन से न‍िकल चुके हैं.

2. सर्दियों के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है. कोहरा, बारिश या रात के समय भी ठीक से नजर नहीं आने की वजह से ट्रेन के आख‍िरी कोच के पीछे “X” का निशान लगाया जाता है. यह आसानी से द‍िख जाता है.

ट्रेन पर जो X का न‍िशान बनता है, उसके ल‍िए ऐसे चटक रंगों का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है, जो दूर से नजर आ सके. ताक‍ि कोहरा या धुंध में भी रेलवे कर्मचारी और यात्र‍ियों को आसानी से वह द‍िख जाए.

बता दें क‍ि भारत में खनिजों, कच्चे माल या यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए परिवहन के कई साधन हैं, लेकिन भारतीय रेल इन सभी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. रेलवे परिवहन के सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले साधनों में से एक है, साथ ही अपनी सुविधा, किफायती दाम और देशव्यापी कनेक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है.

First published on: Oct 22, 2025 12:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.