Who is Viren Merchant in Hindi: भारत के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम से हम सभी परिचित हैं, लेकिन उनकी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के पिता वीरेन मर्चेंट के बारे में हममें से कई लोग नहीं जानते होंगे। वीरेन मर्चेंट भी अंबानी की तरह एक बिजनेसमैन हैं। उनकी दोनों बेटियां राधिका और अंजलि मर्चेंट ने भी बिजनेस में अपना एक अलग नाम कमाया है। आइए, वीरेन मर्चेंट के बारे में जानते हैं…
वीरेन मर्चेंट कौन हैं?
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के ससुर यानी वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। इसके अलावा, वे कई कंपनियों के निदेशक भी हैं। इसमें एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
The card included a handwritten note shared by Mukesh Ambani and Nita Ambani, which revealed that they have chosen Jamnagar, Gujarat, as the destination because this place is extremely close to their heart.#AnantAmbani #RadhikaMerchant #MukeshAmbani #NitaAmbani #JioCinema pic.twitter.com/OU0UQtO7yn
---विज्ञापन---— Manoranjan Media (@Manoranjan43227) January 13, 2024
वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ 755 करोड़ रुपये
वीरेन मर्चेंट को सुर्खियों में रहना पसंद नहीं है। वे अपनी निजी और व्यावसायिक जिंदगी को खबरों में नहीं लाना चाहते। बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ 755 करोड़ रुपये है। वीरेन की बेटी अंजलि मर्चेंट ड्राईफिक्स की को-फाउंडर हैं, वहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं।
जामनगर में होगा प्री-वेडिंग फंक्शन
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कुछ ही दिन में शादी होने वाली है। प्री-वेडिंग फंक्शन मुकेश अंबानी के होमटाउन जामनगर में रखा गया है। प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एक मार्च से होगी, जो तीन मार्च तक चलेगा। अनंत और राधिका ने पिछले साल सगाई की थी।
यह भी पढ़ें:
Anant Ambani ने पहनी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर
Anant Ambani ने Shahrukh Khan के हाथ में दिया सांप, तो किंग खान ने दिया ऐसा रिएक्शन