---विज्ञापन---

Budget 2024: वित्त मंत्री ने STT टैक्स को लेकर किया बड़ा ऐलान, तो धड़ाम हुआ शेयर बाजार-निफ्टी

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स की दर बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत कर दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 23, 2024 13:29
Share :
Union Budget 2024 STT Transaction Rate Increased
जानें क्यो धड़ाम हुआ शेयर बाजार?

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स यानी एसटीटी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। इस ऐलान के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया जबकि निफ्टी करीब 400 अंक फिसल गया।

बजट में फ्यूचर एंड ऑप्शन को लेकर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स की दर बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि ऑप्शन पर यही दर बढ़ाकर 0.1 प्रतिशत कर दी गई। आइये इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं।

---विज्ञापन---

मान लीजिए आपने शेयर बाजार में 100 रुपये का ट्रांजैक्शन किया। इस पर पहले 6.25 पैसे का एसटीटी लगता था। अब इसे बढ़ाकर 0.10 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप 100 रुपये का ऑप्शन बेचते हैं तो 10 पैसे का एसटीटी लगेगा। वहीं फ्यूचर बेचने पर पहले 0.0125 प्रतिशत टैक्स लगता था। मतलब अगर आपने 100 रुपये का फ्यूचर बेचा है तो 1.25 पैसे का टैक्स लगता था। अब इसे बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत किया गया है। ऐसे में अब 100 रुपये का फ्यूचर बेचने पर 2 पैसे का सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स लगेगा।

ये भी पढ़ेंः वित्तमंत्री ने नई टैक्स व्यवस्था में किए बड़े ऐलान, जानिए आपकी सैलरी पर क्या होगा असर, क्या मिलेगा लाभ

---विज्ञापन---

ग्रीन जोन से हुई थी शेयर बाजार की शुरुआत

आज शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई थी। इसके अलावा सरकार कंपनियों के शेयरों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। हालांकि यह तेजी काफी देर तक टिक नहीं पाई। जैसे-जैसे बजट में घोषणाएं होती गई सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में चले गए। इसके साथ ही सरकार ने लाॅन्ग टर्म कैपिटेल गेन टैक्स बढ़कर 12.50 प्रतिशत हो गया जो कि पहले 10 फीसदी था।

ये भी पढ़ेंः Budget 2024: किन 1 करोड़ घरों को मुफ्त में मिलेगी बिजली! क्या है सोलर पैनल स्कीम?

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 23, 2024 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें