---विज्ञापन---

Aadhaar Card update: आधार कार्ड को अपडेट कर रहे हैं तो रुक जाएं! UIDAI ने ऐसे लोगों से बचने को कहा

Aadhaar Card update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के उद्देश्य से ईमेल या WhatsApp पर पहचान या पते के प्रमाण दस्तावेज साझा करने के खिलाफ एहतियाती चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण के अनुसार, इसके लिए कभी भी यह आवश्यक नहीं है कि कोई भी इस तरह से अपने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 24, 2023 15:26
Share :
aadhaar card

Aadhaar Card update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के उद्देश्य से ईमेल या WhatsApp पर पहचान या पते के प्रमाण दस्तावेज साझा करने के खिलाफ एहतियाती चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण के अनुसार, इसके लिए कभी भी यह आवश्यक नहीं है कि कोई भी इस तरह से अपने दस्तावेजों का खुलासा करे और ईमेल और WhatsApp पर मागें जा रहे दस्तावेजों के पीछे धोखाधड़ी छिपी हो सकती है। UIDAI ने ईमेल जैसे साधनों के पीछे बैठे साइबर अपराधियों से बचने को लेकर सलाह जारी की है।

आधार जारी करने वाली संस्था ने X पर पोस्ट किया, ‘UIDAI आपसे कभी भी अपने #Aadhaar को ईमेल या WhatsApp पर अपडेट करने के लिए अपने POI/POA दस्तावेज साझा करने के लिए नहीं कहता है। आप अपने आधार को #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं और अपडेट कराएं।’

---विज्ञापन---

UIDAI ने सलाह दी है कि सभी आधार संख्या धारकों को अपने डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए नामांकन की तारीख से हर दस साल में कम से कम एक बार अपने दस्तावेजों को आधार में अपडेट करना चाहिए। ऐसा करने के लिए UIDAI ने नेटिज़न्स के लिए आधार कार्ड दस्तावेजों के मुफ्त अपडेशन की सुविधा भी शुरू की है। वहीं, लोग आधार दस्तावेजों को 14 सितंबर तक बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं।

निःशुल्क फैसिलिटी विशेष रूप से myAadhaar पोर्टल पर मिलेगी। हालांकि, यदि आप आधार केंद्रों पर जाकर काम कराते हो तो 50 रुपये का शुल्क लगेगा।

फ्री में अपेडट कैसे करें?

भारतीय निवासी https://myaadhaar.uidai.gov.in/portal पर लॉग इन करके मुफ्त सेवा का उपयोग कर सकते हैं। एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

इसके अलावा, उपयोगकर्ता ‘Document Update’ पर जा सकते हैं, अपनी जानकारी को सत्यापित कर सकते हैं और अपनी जानकारी को दोबारा सत्यापित करने के लिए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। सुविधा का लाभ उठाने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर पहचान और पते का प्रमाण जमा करना होगा।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 24, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें