---विज्ञापन---

बिजनेस

SEBI को मिला नया चीफ, हर महीने कितनी सैलरी घर लेकर जाएंगे Tuhin Kant Pandey?

SEBI new chairman February 2025: बाजार नियामक सेबी के नए चीफ तुहिन कांत पांडे के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। एयर इंडिया के निजीकरण और LIC की लिस्टिंग में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 28, 2025 09:11

New SEBI Chief: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को अपना नया मुखिया मिल गया है। सरकार ने फाइनेंस सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज यानी 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। तुहिन कांता पांडे अगले 3 साल SEBI का नेतृत्व करेंगे।

DIPAM में भी किया काम

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ऐसे समय SEBI की कमान संभाल रहे हैं जब बाजार में मुश्किल दौर से गुजर रहा है और तमाम तरह की चुनौतियां उसकी राह में हैं। पांडे ओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में टीवी सोमनाथन के कैबिनेट सेक्रेटरी बनने के बाद फाइनेंस सेक्रेटरी का पदभार संभाला था। इससे पहले वह डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी भी रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market: महीने के आखिरी दिन आज इन शेयरों में एक्शन की है उम्मीद, बनाए रखें नजर

हर महीने इतनी सैलरी

सेबी चीफ को भारत सरकार के सचिव के बराबर वेतन और सुविधाएं मिलती हैं। बाजार नियामक सेबी के प्रमुख को मकान और कार के बिना 5,62,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है। यानी तुहिन कांत पांडे बतौर सैलरी हर महीने 5,62,500 रुपये घर लेकर जाएंगे। सेबी अध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरे शेयर बाजार की देखरेख की जिम्मेदारी सेबी पर ही होती है। तुहिन कांत पांडे के पास लंबा अनुभव है, ऐसे में उनकी नियुक्ति से बाजार को स्थिरता मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

एयर इंडिया और LIC

DIPAM सेक्रेटरी के रूप में तुहिन कांत पांडे ने कई महत्वपूर्ण काम किए थे। एयर इंडिया के निजीकरण और LIC की शेयर बाजार में लिस्टिंग में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। पांडे की एजुकेशन की बात करें, तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम (UK) से एमबीए किया है. बता दें कि माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। उन्होंने 2 मार्च, 2022 को सेबी की कमान संभाली थी और वह सेबी की पहली महिला प्रमुख रही हैं।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 28, 2025 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें