---विज्ञापन---

बिजनेस

Top 10: भारत के सबसे युवा अरबपति, इनकी नेटवर्थ देख कहेंगे- इतनी सी उम्र और इतना सारा पैसा!

कामयाबी पाने का ना तो कोई सेट फॉर्मूला है और ना ही कोई उम्र. कम से कम इन 10 युवाओं की नेटवर्थ को देखकर तो आप यही कहने वाले हैं. आप भारत के उन टॉप 10 युवा अरबपत‍ियों के बारे में बताते हैं, ज‍िन्‍होंने बेहद कम उम्र में वो मुकाम हास‍िल कर ल‍िया है, ज‍िसका सपना लोग ताउम्र देखते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 11, 2025 23:46

Top 10 Youngest Billionaires In India : भारत के सबसे युवा अरबपति सिर्फ दौलत के मोहताज नहीं हैं; ये युवा उद्यमी सक्‍सेस, इनोवेशन, तकनीक और व्यवसाय के नियमों को आकार दे रहे हैं. वे भारतीय व्यापार बाजार का भविष्य हैं, जिसका नेतृत्व उनकी दृढ़ महत्वाकांक्षा और आधुनिक रचनात्मकता करती है. क्‍व‍िककॉमर्स ऐप्स से लेकर एआई से चलने वाले आंसर इंजन और वित्तीय सेवाओं तक, भारत के युवा उद्यमी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Top 10 Richest People in the World 2025: कौन हैं दुन‍िया के 10 सबसे अमीर शख्‍स, देखें Latest List

---विज्ञापन---

हैरानी की बात यह है कि इनमें से हर युवा अरबपति 35 साल से कम उम्र का है और उसने ऐसे व्यावसायिक साम्राज्य स्थापित किए हैं जो डिजिटल इंडिया की कहानी बयां करेंगे. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, भारत के टॉप 10 सबसे युवा अरबपतियों की यहां ल‍िस्‍ट देखें और जानें क‍ि इतनी कम उम्र में इन युवाओं ने क‍ितना बड़ा साम्राज्‍य खड़ा कर ल‍िया है.

ल‍िस्‍ट में सबसे कम उम्र के कैवल्‍य वोहरा और आद‍ित पालीचा हैं. कैवल्‍य वोहरा 22 साल के हैं और आद‍ित पालीचा 23 साल के. ये दोनों जेप्‍टो के फाउंडर हैं. पूरी ल‍िस्‍ट यहां देखें. लिस्‍ट में उम्र के अनुसार क्रम बनाया गया है.

---विज्ञापन---

इस नौकरी में म‍िलती है 1 करोड़ रुपये की सैलरी, जान‍िये जॉब के ल‍िए चाह‍िए कौन सी क्‍वाल‍िफ‍िकेशन

कैवल्य वोहरा : 22 साल के 4480 करोड़ रुपये की नेटवर्थ. इनका घर बेंगलुरु में है और इनकी कंपनी का नाम जेप्टो है.

आदित पालीचा : 23 साल आद‍ित की नेटवर्थ 5,380 करोड़ रुपये है और ये मुंबई के रहने वाले हैं. आद‍ित भी ज़ेप्टो चलाते हैं.

रोहन गुप्ता और फैम‍िली: रोहन 26 साल के हैं और इनकी नेटवर्थ 1,140 करोड़ रुपये है. नई दिल्ली के रहने वाले रोहन एसजी फिनसर्व चलाते हैं.

शाश्वत नाकरानी : 27 साल के शाश्‍वत की नेटवर्थ 1340 करोड़ रुपये है. भावनगर के शाश्‍वत की कंपनी भारतपे है.

त्रिशनीत अरोड़ा : 30 साल का ये ब‍िजनेसमैन 1820 करोड़ रुपये का माल‍िक है, जो चंडीगढ़ का रहने वाला है और टैक सिक्योरिटी का माल‍िक है.

अरविंद श्रीनिवास: ये 31 साल के हैं और इनकी नेटवर्थ 21190 करोड़ रुपये है. ये सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं और इनकी कंपनी का नाम Perplexity है.

आदित्य कुमार हलवासिया: 31 साल के आद‍ित्‍य की नेटवर्थ 1960 करोड़ रुपये है. कोलकाता के रहने वाले आद‍ित्‍य की कंपनी Cupid है.

हर्षा रेड्डी पोंगुलेटी : हर्षा की उम्र भी 31 साल है. वे 1300 करोड रुपये के माल‍िक हैं. हैदराबाद के रहने वाले हर्षा की कंपनी राघव कंस्ट्रक्शन है.

हार्दिक कोठिया और परिवार : 31 साल के हार्द‍िक कोठ‍िया की नेटवर्थ 3,970 करोड रुपये है. वो सूरत में रहते हैं और रेयॉन सोलर कंपनी है.

रितेश अग्रवाल : र‍ितेश 31 साल के 14400 करोड रुपये के माल‍िक हैं. नई दिल्ली के रहने वाले र‍ितेश, प्रिज्म (OYO) के फाउंडर हैं.

First published on: Nov 11, 2025 11:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.