---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं इन देशों के लोग, फिर भी हैं खुश; कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Highest Tax in the World : भारत में टैक्स चुकाने को लेकर लोगों की राय अलग-अलग रहती है। दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां भारत से ज्यादा टैक्स वसूला जाता है। इसके बाद भी वहां के लोग काफी खुश हैं। जानें, आखिर उनकी इस खुशी का कारण क्या है:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Apr 28, 2024 11:57
Share :
Karnataka Government Proposed Cess on Cinema Tickets OTT Subscription
नया कर लगने से लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा।

Highest Tax in the World : दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां के नागरिकों को भारत से ज्यादा टैक्स देना पड़ा है। भारत में जहां टैक्स चुकाने की अधिकतम दर 30 फीसदी है तो कई देशों में यह दर 60 फीसदी तक है। इतना टैक्स देने के बाद भी वहां के लोग काफी खुश हैं। इसका कारण है कि उनकी सरकार अपने नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देती है।

इन देशों में लिया जाता है इतना टैक्स

आइवरी कोस्ट अपने नागरिकों से 60 फीसदी इनकम टैक्स लेता है। वहीं फिनलैंड 56.95 फीसदी इनकम टैक्स वसूलता है। ज्यादा टैक्स के मामले में पड़ोसी देश जापान भी पीछे नहीं है। जापान अपने नगारिकों से करीब 55.97 फीसदी तक इनकम टैक्स लेता है। डेनमार्क भी 56 फीसदी टैक्स लेता हैं। इन देशों के अलावा ऑस्ट्रिया 55 फीसदी, स्वीडन करीब 53 फीसदी और बेल्जियम 50 फीसदी तक इनकम टैक्स लेता है।

---विज्ञापन---
Income Tax

ज्यादा टैक्स चुकाने के बावजूद इन देशों के लोग खुश रहते हैं।

सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से हैं बेहद खुश

आधे से ज्यादा सैलरी इनकम टैक्स चुकाने में चले जाने के बावजूद ये लोग काफी खुश रहते हैं। इसका कारण है कि इनकी सरकार बदले में इन्हें काफी सुविधाएं देती है।

  • फिनलैंड अपने नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत राष्‍ट्रीय पेंशन देता है। यह पेंशन 16 साल से ज्यादा के हर उस शख्स को मिल सकती है जिसे इसकी जरूरत होती है। साथ ही रिटायरमेंट के बाद एम्प्लॉई पेंशन स्कीम के तहत सरकार पेंशन भी देती है। यही नहीं, फिनलैंड सरकार अपने देश के हर नागिरक को हेल्थ इंश्योरेंस भी देती है जिससे हर शख्स का फ्री में इलाज हो सके। लोगों को बेरोजगारी इंश्योरेंस भी मिलता है। रोजगार जाने पर इसका फायदा मिलता है। इनके अलावा और सुविधाएं मिलती हैं।
  • ज्यादा टैक्स लेने वाले कई देश अपने नागरिकों के दिव्यांग होने पर उनके सभी प्रकार के खर्चे उठाती है। इनमें उनका इलाज, रहना और खाना-पीना शामिल होता है।

दुनिया में सबसे ज्यादा खुश लोग रहते हैं फिनलैंड में

ज्यादा टैक्स देने के बावजूद भी फिनलैंड के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। इस साल मार्च में आई संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के खुशहाल देशों में फिनलैंड पहले स्थान पर था। रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड के लोगों की खुशी के कारणों में सामाजिक सुरक्षा, कम भ्रष्टाचार अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी संस्थाओं पर भरोसा था। अगर भारत की बात करें तो इस रैंकिंग में भारत का स्थान 126वां है। एक ट्रेंड के मुताबिक भारत में वे लोग ज्यादा खुश रहते हैं जिनके पास ज्यादा पैसा होता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स की धारा 80C के बारे में कितना जानते हैं आप? ITR में मिलती है तगड़ी छूट
यह भी पढ़ें : ITR: Form 16 के अलावा ये फॉर्म भी जरूर चेक करें, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Apr 28, 2024 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें