---विज्ञापन---

अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की पत्नी प्रीति को कितना जानते हैं आप ?

Success Story of Priti Adani : मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी के बारे में तो आपने खूब पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आप उनकी पत्नी प्रीति अडानी के बारे में जानते हैं। जिस तरह गौतम अडानी कारोबार की दुनिया में एक हस्ती हैं, उसी तरह समाज सेवा और समाज कल्याण के क्षेत्र में प्रीति अडानी […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 24, 2023 10:29
Share :
Gautam Adani

Success Story of Priti Adani : मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी के बारे में तो आपने खूब पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आप उनकी पत्नी प्रीति अडानी के बारे में जानते हैं। जिस तरह गौतम अडानी कारोबार की दुनिया में एक हस्ती हैं, उसी तरह समाज सेवा और समाज कल्याण के क्षेत्र में प्रीति अडानी का नाम बहुत ही मान-सम्मान और आदरभाव से लिया जाता है।

अडानी दंपत्ति को अपने कारोबार के इस मुकाम तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दुनिया के इतने बड़े कारोबारी और अमीर शख्स होने के बावजूद अडानी दंपत्ति पर्सनल लाइफ में बहुत ही कम लाइमलाइट में रहते हैं।

---विज्ञापन---

गौतम अडानी के जीवन का आधार स्तंभ 

गौतम अडानी अपनी प्रीति अडानी को अपने जीवन का अर्धस्तंभ मानते हैं। एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा था उनकी तरक्की और सफलता के लिए प्रीति अडानी ने अपने करियर तक की परवाह नहीं की और उसे दांव पर लगा दिया।

पढ़ाई में थीं काफी होशियार

1965 में मुंबई में एक गुजराती परिवार में पैदा हुईं प्रीति अडानी पढ़ाई-लिखाई में काफी मेधावी छात्रा थीं। उन्होंने अहमदाबाद सरकारी डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन की। लेकिन शादी के बाद परिवार की जिम्मेदारी आने पर उन्हें अपने उस करियर को भी छोड़ दिया।

---विज्ञापन---

दो लोगों के साथ शुरू किया अडानी फाउंडेशन 

लेकिन प्रीति अडानी रुकीं नहीं। प्रीति अडानी ने साल 1996 में सिर्फ दो लोगों के साथ अडानी फाउंडेशन का गठन किया। लेकिन आज देश के लगभग हर राज्यों में उनका ये फाउंडेशन काम कर रहा है। 1996 में प्रीति, अडानी फाउंडेशन चेयर वीमेन बनी।

स्किल डेवलपमेंट पर जोर देती हैं प्रीति अडानी

एक आंकड़े के मुताबिक अडानी फाउंडेशन आज देशभर में 18 से ज्यादा राज्यों के 2300 से अधिक गांवों में सक्रिय है और काम कर रही है। अडानी फाउंडेशन अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण से निपटने के लिए काम करती है। इस तरह अडानी फाउंडेशन स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर देती है।

बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम

बताया जाता है कि प्रीति अडानी गुजरात में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। प्रीति अडानी ने वर्ष 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए मुंद्रा में अडानी DAV स्कूल की शुरुआत की। इसके कुछ ही साल बाद इस स्कूल में 12वीं तक के गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाने लगी। प्रीति अडानी के इस काम की देशभर में तारीफ हुई।

कोरोना काल में किया बड़ा समाज सेवा

कोरोना महामारी के दौरान प्रीति अडानी की अगुवाई में अडानी फाउंडेशन ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की काफी मदद की। उस दौरान अडानी फाउंडेशन जरूरतमंदों को खाना बांटने से लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को PPE किट देने तक का काम करता रहा।

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं Paytm के फाउंटर, जिन्हें कभी खाने को पड़े थे लाले, आज हैं अरबों के मालिक

मीडिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं प्रीति

मीडिया लाइमलाइट से दूर प्रीति, अडानी ग्रुप को मैनेज के साथ-साथ समाज सेवा, समाज कल्याण और गरीब-गुरबों के लिए निरंतर परोपकारी काम करती चली आ रहीं हैं। प्रीति अडानी हमेशा अपने काम पर अपना ध्यान केंद्रीय करने में भरोसा रखती हैं।

लाखों लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत

फ्लो वीमेन फिलैंथ्रोपिस्ट अवार्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित प्रीति अडानी अपने अथक मेहनत और प्रयासों से आज लाखों लोगों के जीवन को नया दिशा देते हुए बदल चुकी हैं। प्रीति अडानी आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा की श्रोत हैं।

यह भी पढ़ें- कभी सड़कों पर स‍िम कार्ड बेचता था ओयो होटल्स का फाउंडर रितेश अग्रवाल, जानें आज कितनी है संपत्ति

 

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 24, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें