Payments Software Company Stripe: अमेरिका की दिग्गज पेमेंट कंपनी Stripe अपनी वर्कफोर्स में कटौती कर रही है। कंपनी ने कम से कम 300 कर्मचारियों को ‘पिंक स्लिप’ थमा दी है, जो उसके कुल कर्मचारियों का करीब 3.5% है। स्ट्राइप ने छंटनी की जद में आए कर्मचारियों को ईमेल भेजकर सूचित किया है। इस दौरान कंपनी एक ऐसी गलती कर गई है, जिसकी हर तरफ चर्चा है।
तारीख भी थी गलत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्ट्राइप ने कर्मचारियों को भेजे टर्मिनेशन ईमेल में गलती से कार्टून डक की इमेज अटैच कर दी। जैसे ही कर्मचारियों ने ईमेल खोला उन्हें कार्टून नजर आया। कंपनी ने ईमेल के साथ एक PDF फाइल अटैच की है, जिसमें डार्क पीले रंग की बत्तख दिखाई दे रही है। साथ ही इमेज पर लिखा है, ‘US-नॉन-कैलिफोर्निया डक’। इतना ही नहीं, कुछ कर्मचारियों को जो ईमेल मिले हैं उनमें टर्मिनेशन की तारीख भी गलत है।
यह भी पढ़ें – दुनिया के सबसे बड़े सॉवरेन वेल्थ फंड के सीईओ ने Stock Market पर चेताया, ‘ज्यादा रिटर्न की उम्मीद न रखें’
कंपनी ने मांगी माफी
स्ट्राइप के प्रवक्ता ने कार्टून भेजे जाने की बात स्वीकारते हुए कहा कि टर्मिनेशन ईमेल में कुछ गलतियां थीं, जिन्हें सुधारकर नए ईमेल भेजे गए हैं। कंपनी के चीफ पीपल ऑफिसर रॉब मैकिन्टोश (Rob McIntosh) ने इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए कहा कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को नए ईमेल भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गलती के चलते उत्पन्न हुए किसी भी कंफ्यूजन के लिए मैं माफी चाहता हूं।
पहले भी की थी छंटनी
मैकिन्टोश ने कहा कि कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है और इस साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाकर 10,000 तक करने की भी योजना है। स्ट्राइप ने साल 2022 में भी बड़े पैमाने पर छंटनी की थी। कंपनी ने अपनी वर्कफोर्स में करीब 14% की कटौती की थी, जिससे 1120 कर्मचारी प्रभावित हुए थे। अब एक बार फिर उसने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बता दें कि स्ट्राइप लाखों व्यवसायों को पेमेंट सॉफ्टवेयर प्रदान करती है।