---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: आज फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर, सामने आई हैं बड़ी खबरें

कुछ कंपनियों ने कल अपने तिमाही नतीजे जारी किए। वहीं, कुछ ने अपनी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी दूसरी खबरें सुनाईं। ऐसे में आज उनका असर कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। आज यानी 17 अप्रैल को विप्रो सहित कुछ दूसरे शेयर फोकस में रह सकते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 17, 2025 07:39
Stock Market

शेयर बाजार कल दवाब में नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी में आखिरी घंटे में तेजी लौटी, लेकिन दोनों इंडेक्स बड़ी छलांग लगाने में नाकाम रहे। अच्छी बात यह रही कि मार्केट लाल निशान पर बंद नहीं हुआ। आज भी मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे शेयरों में एक्शन की गुंजाइश अधिक है, जिनकी कंपनियों ने कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सुनाई हैं।

Wipro

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के तिमाही (Q4) नतीजे आ गए हैं। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के मुकाबले 6% बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय तिमाही आधार पर 0.7% बढ़कर 22,285 करोड़ से 22,445.3 करोड़ रुपये रही है। कंपनी का स्टॉक बुधवार को करीब डेढ़ प्रतिशत की उछाल के साथ 247.60 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह 17.55% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

VTM Ltd (NDA)

इस टेक्सटाइल प्रोडक्ट कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया कि वह अपनी निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। VTM के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 16 अप्रैल को हुई, जिसमें बोनस शेयर को मंजूरी मिल गई। कंपनी का शेयर कल करीब 2% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। 203.10 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक 14.81% मजबूत हुआ है।

Home First

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 1,250 करोड़ की इक्विटी कैपिटल जुटाई है। इस खबर का असर कंपनी के स्टॉक आज देखने को मिल सकता है, जो पिछले सत्र में करीब तीन प्रतिशत उछलकर 1,172 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह 12.15% चढ़ा है।

---विज्ञापन---

Bharat Heavy Electricals Ltd

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के साथ एक अहम टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में कंपनी को बढ़त देने के साथ-साथ देश के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में उसकी भूमिका को अहम बनाना है। यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आई। लिहाजा, इसका असर आज दिखाई दे सकता है. कल BHEL का शेयर बढ़त के साथ 225.25 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इस साल अब तक 3.42% नीचे आया है।

Angel One

एंजल वन ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को 26 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। Q4 में कंपनी का मुनाफा और आय दोनों पिछली बार के मुकाबले कम रहे हैं। बुधवार को कंपनी का शेयर करीब डेढ़ प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,352 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इस साल अब तक यह 22.05% लुढ़का है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

First published on: Apr 17, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें