---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: आज किन शेयरों में है एक्शन की गुंजाइश? फटाफट नोट कर लें ये 5 नाम

शेयर मार्केट में आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं और उनमें एक्शन भी दिखाई दे सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। कल कुछ ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनका असर आज नजर आ सकता है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 27, 2025 08:16
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार 2 अप्रैल से शुरू हो रहे डोनाल्ड ट्रंप के अगले टैरिफ राउंड को लेकर चिंतित है और इसी का असर कल मार्केट की चाल पर देखने को मिला। सात दिनों तक दौड़ने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला माहौल अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। हालांकि, ऐसी कंपनियों के शेयरों में इस दौरान एक्शन भी नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Bharat Forge Ltd

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर इस समय फोकस में बने हुए हैं। बुधवार को यह जानकारी सामने आई कि रक्षा मंत्रालय ने सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए 155MMA 52 कैलीबर एडवांस्ड आर्टिलरी गन और 6×6 हाई मोबिलिटी व्हीकल के लिए भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम के साथ एक डील की है। Bharat Forge बाजार में लिस्टेड है और कल इसका शेयर मामूली नुकसान के साथ 1,183 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि, टाटा एडवांस्ड सिस्टम अभी लिस्ट नहीं हुई है। ऐसे में इस डील का असर भारत फोर्ज के स्टॉक पर दिखाई दे सकता है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki India

दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपने इतिहास में पहली बार किसी भारतीय कर्मचारी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है। सुनील कक्कड़ बतौर डायरेक्टर, कॉर्पोरेट प्लानिंग के रूप में बोर्ड का हिस्सा बने हैं। यह पहली बार जब मारुति सुज़ुकी ने किसी भारतीय को बोर्ड का हिस्सा बनाया है। इससे पहले तक बोर्ड में जापानी प्रतिनिधियों और बाहरी स्वतंत्र निदेशकों का ही दबदबा रहा है। मारुति का शेयर कल 1% से अधिक के नुकसान के साथ 11,745 रुपये पर बंद हुआ था।

MSTC Ltd

इस्पात मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इस कंपनी ने कल बाजार के बंद होने के बाद डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने निवेशकों को तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। MSTC अपने निवेशकों को 4.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। कल इसका शेयर करीब एक प्रतिशत गिरकर 514 रुपये पर बंद हुआ।

---विज्ञापन---

Bombay Stock Exchange

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे सकती है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 मार्च 2025 को होनी है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह 2017 में लिस्टिंग के बाद दूसरी बार होगा जब BSE का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। कंपनी का शेयर इस समय 4,484 रुपये के भाव पर मिल रहा है। बुधवार को इसमें 3% से अधिक की गिरावट आई।

IRM ENERGY

इस ऑयल एवं नेचुरल गैस कंपनी ने बताया है कि उसने शैल एनर्जी इंडिया के साथ 5-वर्षीय RLNG सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट किया है। 268 रुपये के भाव पर मिल रहा कंपनी का शेयर बुधवार को 3.60% के नुकसान के साथ बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 27, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें