---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market से बड़े दिनों के बाद आई राहत भरी खबर, Sensex 500 पार

Sensex Nifty News: शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। 5 मार्च के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ग्रीन लाइन पकड़कर चल रहे हैं। मार्केट में लगातार आ रही गिरावट के बीच यह तेजी सुकून देने वाली है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 5, 2025 11:03
Stock Market

Stock Market Update: बड़े दिनों के बाद बाजार में हरियाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 500 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 160 अंकों से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका था। बाद में बाजार की रफ्तार में और तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 615.16 अंक और निफ्टी 209.05 अंक मजबूत हो चुके थे। यहां गौर करने वाली बात यह है कि कल अमेरिकी मार्केट में गिरावट आई थी और आशंका जताई जा रही थी कि इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

Adani Ports टॉप गेनर

आज अधिकांश इंडेक्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.08% की शानदार तेजी आई है। इसी तरह, ऑटो, मेटल, फार्मा आदि इंडेक्स में भी उछाल है। NSE पर Adani Ports ने सबसे ज्यादा उछाल हासिल किया है। सुबह 10.30 बजे तक इसमें 4.21% की तेजी आ चुकी थी। दूसरे नंबर पर ट्रेंट है, जिसने 4.10% का उछाल हासिल किया है। तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.93%) चौथे पर Adani Enterprises (3.62%) और पांचवें पर Power Grid (3.50%) बना हुआ है।

आशंका के विपरीत प्रदर्शन

बाजार में आज की तेजी काफी मायने रखती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कल अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट आई थी। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका में अमेरिकी बाजार गिर गया था। Nasdaq Composite में 65.03, Dow Jones में 670.25 और S&P 500 में 71.57 अंकों की नरमी दर्ज की गई थी। लिहाजा, माना जा रहा था कि भारतीय बाजार भी बुधवार को सुस्त बना रह सकता है। लेकिन इंडियन स्टॉक मार्केट ने अब तक इससे उलट प्रदर्शन किया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 05, 2025 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें