---विज्ञापन---

कल के सदमे से बाहर निकला Stock Market, अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। खासकर Adani ग्रुप के शेयरों में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 14, 2025 12:13
Share :
Stock Market

Share Market News: शेयर बाजार कल आई बड़ी गिरावट के प्रभाव से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। आज यानी 14 जनवरी को बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 466 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

हरे निशान पर इंडेक्स

IT और FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। जोमैटो, एंजेल वन, BSE लिमिटेड और अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेगमेंट से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा के शेयर भी आज उछाल पर हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – कौन हैं 93 वर्षीय Kushal Pal Singh और कैसे Burj Khalifa को दे रहे हैं टक्कर?

तेजी से दौड़ रहे ये शेयर 

Adani Power के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी आई है। 17.36% की उछाल के साथ यह स्टॉक खबर लिखे जाने तक 528 रुपये पर पहुंच चुका था। इसी तरह, Adani Enterprises, Adani Green Energy, ACC, Ambuja Cements, Adani Ports और NDTV सहित अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज तेजी से दौड़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Gold & Silver Price: सोना क्यों दिखा रहा भाव? चांदी के भी चढ़े तेवर

HCL में बड़ी गिरावट

वहीं, IT सेक्टर में देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी HCL Technologies के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। सुबह 11 बजे तक कंपनी के शेयर करीब 9% लुढ़ककर 1,811 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने एक दिन पहले ही वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं। इसके बावजूद उसके शेयरों में गिरावट है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 14, 2025 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें