---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market Today: कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चाल? चीन पर 100% US टैरिफ का द‍िखेगा असर

इस सप्‍ताह देश की बड़ी कंपन‍ियों की दूसरी त‍िमाही के पर‍िणाम घोष‍ित होने वाले हैं, ज‍िसका असर शेयर बाजार पर आज देखने को म‍िल सकता है. वहीं, चीन पर 100% अमेर‍िकी टैर‍िफ का असर भी आज भारतीय बाजार पर देखने को म‍िल सकता है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 13, 2025 08:34

Stock Market Today 13 october 2025: प‍िछले सप्‍ताह शेयर बाजार में रौनक रही. शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी दर्ज की गई, क्योंकि मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच दोनों बेंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार के शेयर बाजार सत्र के बाद निफ्टी 50 सूचकांक 0.41% बढ़कर 25,285.35 अंक पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार बाजार बंद होने पर यह 25,181.80 अंक पर था.

बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 0.40% बढ़कर 82,500.82 अंक पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार बाजार बंद होने पर यह 82,172.10 अंक पर था.

---विज्ञापन---

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल

आज 13 अक्‍टूबर 2025 को नए कारोबारी द‍िवस के साथ कई नए डेवलपमेंट भी हो गए हैं. जैसे क‍ि अमेर‍िका की ओर से चीन पर 100% टैर‍िफ (US Tariff On China) का कदम. आज बाजार को जो दो फैक्‍टर्स प्रभाव‍ित करेंगे, वो कुछ इस तरह होंगे:

---विज्ञापन---

1. साल 2025 की दूसरी तिमाही के परिणाम

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, आईआरएफसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और आईआरईडीए इसी सप्ताह में अपनी आय घोषित करने वाली हैं. बेंचमार्क सूचकांकों में सूचीबद्ध कंपनियां वित्तीय वर्ष 2025-26 की जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए अपने तिमाही परिणामों की घोषणा करेंगी.

2. चीन पर 100% टैर‍िफ का असर

अमेर‍िका द्वारा चीन पर 100% टैर‍िफ लगाने का असर शुक्रवार को खुद अमेर‍िकी बाजार पर भी द‍िखा. हालांक‍ि आज अमेरिकी सूचकांक वायदा में तेजी आई है. लेक‍िन भारतीय स्‍टॉक मार्केट, इस टैर‍िफ वार से अछूता नहीं रह पाएगा. बता दें क‍ि चीन पर 1 नवंबर 2025 से 100% टैर‍िफ का न‍ियम लागू हो जाएगा.

विदेशी बाजार का हाल

आज सुबह 6:50 बजे तक गिफ्ट निफ्टी लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,212 पर कारोबार कर रहा था, जो बेंचमार्क निफ्टी 50 के लिए एक मजबूत शुरुआत का संकेत है.

डोनाल्ड ट्रंप के चीन  (US Tariff On China) पर लेटेस्‍ट पोस्ट के बाद अमेरिकी सूचकांक वायदा में तेजी आई है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग के साथ सुलह करने की कोशिश की है, जबकि शुरुआती एशियाई कारोबार के दौरान यूरोपीय अनुबंध भी बढ़े हैं.

एसएंडपी 500 वायदा 0.80% बढ़ा

नैस्डैक वायदा 1.29% बढ़ा

यूरो स्टॉक्स 50 वायदा 0.32% बढ़ा

First published on: Oct 13, 2025 08:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.