---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: वित्त मंत्री ने बढ़ाया निवेशकों का विश्वास, FIIs की बिकवाली का बता दिया सच

Indian Economy Stability: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों का विश्वास बढ़ाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है और निवेशकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 17, 2025 16:16
Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

Stock Market News: शेयर बाजार दबाव में है और उसमें निवेश करने वाले आशंकित। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मार्केट की दिशा क्या होगी? क्या बाजार वापसी करेगा या फिर गिरावट की खाई और चौड़ी होती जाएगी? बीते कुछ समय से जिस तरह से मार्केट लाल रंग से रिश्ता जोड़े हुए है, वह वाकई चिंता का विषय है। बाजार में गिरावट की 2 बड़ी वजह हैं – डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां और विदेशी निवेशकों की बिकवाली। विदेशी निवेशक लगातार बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।

मजबूत है अर्थव्यवस्था

इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाने वाली बात कही है। वित्त मंत्री का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती कायम है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के चलते FIIs को अच्छा रिटर्न मिला है और अब वह उसे निकाल रहे हैं। ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है।

---विज्ञापन---

आशंका में बिकवाली नहीं

वित्त मंत्री ने एक तरह से यह समझाने का प्रयास किया है कि विदेशी निवेशक किसी आशंका के चलते भारतीय मार्केट से पैसा नहीं निकाल रहे। उन्होंने जो कमाया है, उस प्रॉफिट को निकाल रहे हैं और मार्केट में मुनाफावसूली सामान्य प्रक्रिया है। मुंबई में पोस्ट बजट प्रेस कांफ्रेंस में शेयर बाजार में गिरावट से जुड़े सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के चलते निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इसलिए विदेशी और रिटेल निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Stock Market के लिए डराने वाले हैं ये आंकड़े, कब तक भारत से रूठे रहेंगे विदेशी निवेशक?

---विज्ञापन---

शॉर्ट टर्म गिरावट

वहीं, वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि विदेशी निवेशक एक इमर्जिंग मार्केट से पैसा निकालकर दूसरे इमर्जिंग मार्केट में लगा रहे हैं। वह अपने देश अमेरिका वापस जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक अनिश्चितता से बाजार में बिकवाली आई है और यह शॉर्ट टर्म है। निवेशकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। बजट में सभी सेक्टर को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है।

मिले अच्छे संकेत

शेयर मार्केट के ताजा हाल की बात करें, तो आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी गिरावट के साथ खुले थे। हालांकि, ढलते दिन के साथ गिरावट भी सीमित होती चली गई। आखिरी घंटे में सेंसेक्स 57.65 अंक और निफ्टी 30.25 अंकों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। मार्केट का इस तरह बड़ी गिरावट से बाहर निकलकर ग्रीन लाइन पर बंद हुआ अच्छे संकेत हैं।

मजबूत होगा सेंटीमेंट

शेयर बाजार सेंटीमेंट पर भी काम करता है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां भारत से ज्यादा चीन के लिए नुकसानदायक हैं, क्योंकि ट्रंप ने सीधे तौर पर चीन पर टैरिफ लगाया है। भारत के मामले में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसके बावजूद भारतीय मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में वित्त मंत्री का विश्वास बढ़ाने वाला बयान निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत कर सकता है और इसका असर कल मार्केट पर नजर आ सकता है। यह भी संभव है कि बाजार को सरकार की तरफ से विश्वास बढ़ाने वाले किसी बयान की आस हो, जो आज पूरी हो गई है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 17, 2025 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें