---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: इन कंपनियों को लेकर आईं बड़ी खबरें, आज फोकस में रहेंगे शेयर!

Stocks to Watch: शेयर बाजार की चाल आज कैसी रहेगी सटीक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि, कुछ कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें जरूर सामने आई हैं, जिनका असर उनके शेयरों पर नजर आ सकता है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 24, 2025 07:39
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर मार्केट में आज कुछ कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, इन कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनका असर उनके शेयरों पर नजर आ सकता है। वहीं, अगर मार्केट के हाल की बात करें तो पिछले सप्ताह भी बाजार लाल ही रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह की शुरुआत भी मार्केट के लिए खास अच्छी रहने के संकेत नहीं हैं।

Coal India

कोल इंडिया ने संडे को एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसने भारत और पड़ोसी देशों में PSP प्रोजेक्ट और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाया है। इसके लिए कंपनी ने EDF इंडिया के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 369 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Adani Green Energy

अडाणी समूह की इस कंपनी ने बताया है कि उसकी यूनिट अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ने राजस्थान के जैसलमेर में 250 मेगावाट (MW) के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन कंपनी का शेयर नुकसान के साथ 845 रुपये पर बंद हुआ था।

Indus Towers

मोबाइल टावर लगाने वाली इस कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि क्रिसिल रेटिंग्स ने उसकी लॉन्ग टर्म बैंक लोन फैसिलिटी के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से अपग्रेड कर पॉजिटिव कर दिया है। शुक्रवार को इंडस के शेयर गिरावट के साथ 335.60 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस साल अब तक (YTD) इसमें दूसरे कई दिग्गज स्टॉक्स के मुकाबले गिरावट कम आई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market: गिरावट से डरें या इसे खरीदारी का मौका समझें? एक्सपर्ट ने समझया फायदे का पूरा गणित

Oasis Securities

यह कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी अपने एक शेयर के 10 टुकड़े करेगी। ओएसिस एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 285.05 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 24.99% की गिरावट आई है।

RailTel

रेलवे से जुड़ी इस कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान के साथ 305.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 24.68% नीचे आ चुका है। कंपनी ने बताया है कि उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 288 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर स्टॉक की चाल पर पड़ सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

First published on: Feb 24, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें