---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में 14 अप्रैल को नहीं होगा कारोबार, किस वजह से बंद रहेगी ट्रेडिंग?

शेयर बाजार में अगले पहले के पहले दिन यानी सोमवार को कारोबार नहीं होगा। बाजार अब सीधे मंगलवार को खुलेगा। मार्केट शुक्रवार को अच्छे मूड में बंद हुआ है, ऐसे में अगले सेशन में भी उसका मूड अच्छा रहने की उम्मीद है। हालांकि, अगर इस बीच डोनाल्ड ट्रंप फिर कोई कार्ड खेल देते हैं, तो बाजार का मिजाज बिगड़ भी सकता है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 12, 2025 08:29
share market, share market news in hindi, monday morning, stock news in hindi,

अमेरिका से टैरिफ पर मिली राहत से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को झूम उठा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी छलांग लगाने में कामयाब हुए। क्या बाजार में यह रौनक आगे भी बरकरार रहेगी? इस सवाल के जवाब के लिए निवेशकों को मंगलवार तक इंतजार करना होगा, क्योंकि सोमवार को मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।

बनी रहेगी ये आशंका

शेयर बाजार गुरुवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी के बाद शुक्रवार को खुला। शनिवार-रविवार को मार्केट में साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में ट्रेडिंग सोमवार को होनी थी, लेकिन सोमवार 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जयंती है। इस उपलक्ष में बाजार में कारोबार बंद रहेगा। शेयर बाजार सीधे मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को खुलेगा। इस बीच, अगर डोनाल्ड ट्रंप कुछ बड़ा कर देते हैं, तो मार्केट से तेजी गायब होने की आशंका भी बनी रहेगी।

---विज्ञापन---

मार्केट में कब-कब छुट्टी?

01-May-2025  महाराष्ट्र दिवस
15-Aug-2025   स्वतंत्रता दिवस/पारसी दिवस
27-Aug-2025  श्री गणेश चतुर्थी
02-Oct-2025  महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
21-Oct-2025   दिवाली लक्ष्मी पूजन
22-Oct-2025   बलिप्रतिपदा
05-Nov-2025  प्रकाश गुरुपर्व, गुरु नानक जयंती
25-Dec-2025  क्रिसमस

विदेशी निवेशक फिर बिकवाल

विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली पर फोकस कर रहे हैं। 11 अप्रैल को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कुल 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने इस दौरान 3,759.27 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है। इस साल अब तक विदेशी निवेशक 1.74 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। हालांकि, अब माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर विदेशी निवेशक फिर से भारतीय बाजार में बंपर खरीदारी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अमेरिकी मार्केट में आई तेजी

वहीं, मार्केट के हाल की बात करें तो अमेरिकी बाजार में तेजी लौट आई है। प्रमुख यूएस इंडेक्स Nasdaq शुक्रवार को 2.06% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, S&P 500 में 1.81% और Dow Jones में 1.56% की बढ़त देखने को मिली। जबकि इससे पहले के सत्र में यूएस मार्केट पूरी तरह लाल हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को टैरिफ में 90 दिनों की राहत दी है, इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का रुख कुछ हद तक पॉजिटिव हुआ है। इसका फायदा बाजार को मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 12, 2025 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें