अमेरिका से टैरिफ पर मिली राहत से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को झूम उठा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी छलांग लगाने में कामयाब हुए। क्या बाजार में यह रौनक आगे भी बरकरार रहेगी? इस सवाल के जवाब के लिए निवेशकों को मंगलवार तक इंतजार करना होगा, क्योंकि सोमवार को मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।
बनी रहेगी ये आशंका
शेयर बाजार गुरुवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी के बाद शुक्रवार को खुला। शनिवार-रविवार को मार्केट में साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में ट्रेडिंग सोमवार को होनी थी, लेकिन सोमवार 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जयंती है। इस उपलक्ष में बाजार में कारोबार बंद रहेगा। शेयर बाजार सीधे मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को खुलेगा। इस बीच, अगर डोनाल्ड ट्रंप कुछ बड़ा कर देते हैं, तो मार्केट से तेजी गायब होने की आशंका भी बनी रहेगी।
मार्केट में कब-कब छुट्टी?
01-May-2025 महाराष्ट्र दिवस
15-Aug-2025 स्वतंत्रता दिवस/पारसी दिवस
27-Aug-2025 श्री गणेश चतुर्थी
02-Oct-2025 महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
21-Oct-2025 दिवाली लक्ष्मी पूजन
22-Oct-2025 बलिप्रतिपदा
05-Nov-2025 प्रकाश गुरुपर्व, गुरु नानक जयंती
25-Dec-2025 क्रिसमस
विदेशी निवेशक फिर बिकवाल
विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली पर फोकस कर रहे हैं। 11 अप्रैल को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कुल 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने इस दौरान 3,759.27 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है। इस साल अब तक विदेशी निवेशक 1.74 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। हालांकि, अब माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर विदेशी निवेशक फिर से भारतीय बाजार में बंपर खरीदारी कर सकते हैं।
अमेरिकी मार्केट में आई तेजी
वहीं, मार्केट के हाल की बात करें तो अमेरिकी बाजार में तेजी लौट आई है। प्रमुख यूएस इंडेक्स Nasdaq शुक्रवार को 2.06% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, S&P 500 में 1.81% और Dow Jones में 1.56% की बढ़त देखने को मिली। जबकि इससे पहले के सत्र में यूएस मार्केट पूरी तरह लाल हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को टैरिफ में 90 दिनों की राहत दी है, इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का रुख कुछ हद तक पॉजिटिव हुआ है। इसका फायदा बाजार को मिल रहा है।