---विज्ञापन---

बिजनेस

बाजार में बढ़त बरकरार, सधे कदमों के साथ Sensex और Nifty ग्रीन लाइन पर बंद

स्टॉक मार्केट में आज पिछले दो दिनों की तुलना में कुछ सुस्ती दिखाई दी, लेकिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार बीते कई महीनों से दबाव का सामना कर रहा है, लेकिन अब वह धीरे-धीरे इससे बाहर निकलता नजर आ रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 19, 2025 17:22
Stock Market

शेयर बाजार आज फिर बढ़त के साथ बंद हुआ है। भले ही तेजी कल जितनी नहीं है, लेकिन मार्केट का ग्रीन लाइन पर बंद होना सुकून देने वाला है। यह तेजी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि आज बाजार में गिरावट की आशंका जताई जा रही थी। दरअसल, कल अमेरिकी मार्केट लाल रहा था, जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ने की आशंका थी। बाजार पर इसका कुछ असर जरूर दिखाई दिया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि यूएस की तरह भारतीय मार्केट की क्लोजिंग लाल निशान पर नहीं हुई।

ऐसा रहा प्रदर्शन

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव से गुजरा, लेकिन कारोबार समाप्त होने तक ग्रीन लाइन पर लौट आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 147.79 अंक उछलकर 75,449.05 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 73.30 अंक मजबूत होकर 22,907.60 पर बंद हुआ है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों में आज टाटा स्टील सबसे ज्यादा 2.58% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इसके बाद Zomato और पावर ग्रिड का नंबर रहा। Adani Ports भी 1% से अधिक की बढ़त पर बंद हुआ।

---विज्ञापन---

इन शेयरों में दिखा दम

वहीं, Bajaj Finserv के शेयर आज भी लाल निशान पर बंद हुए। जब से बजाज और आलियांज का रिश्ता खत्म होने की खबर सामने आई है, कंपनी के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। जबकि इस साल अब तक इस शेयर में 16.79% का उछाल भी आया है। NSE पर लिस्टेड कंपनियों में Asian Energy Services का शेयर शानदार 20% की तेजी के साथ 288.88 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह, Vibhor Steel Tubes, Garden Reach Shipbuilders और Ksolves India का प्रदर्शन भी शानदार रहा।

कायम रही परंपरा

आज बाजार के कमजोर प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही थी। यूएस मार्केट कल गिरावट के साथ बंद हुआ था। प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स Nasdaq Composite (-1.71%), s&p 500 (-1.07%) और Dow Jones(-0.62%) नुकसान में रहे थे। इस वजह से माना जा रहा था कि भारतीय बीते दिनों की बढ़त गंवा भी सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। मार्केट में सुस्ती जरूर दिखाई दी, लेकिन उसने ग्रीन लाइन पर कारोबार समाप्त करने की दो दिनों परंपरा को कायम रखा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – विज्ञापन एजेंसियों की नींद उड़ाने वाला CCI कौन, कैसे करता है काम? जानें हर सवाल का जवाब

First published on: Mar 19, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें