---विज्ञापन---

Srikanth Bolla : कभी परिवार की आय थी 1600 रुपये, आज खड़ी कर दी 500 करोड़ रुपये की कंपनी

Srikanth Bolla : हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'Srikanth' का ट्रेलर आया है। इसमें राजकुमार राव ने दिव्यांग बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाया है। श्रीकांत बचपन से ही दुनिया को देखने में सक्षम नहीं हैं। बचपन गरीबी में बीता। पढ़ाई के लिए भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने कंपनी खड़ी कर दी जिसकी वैल्यू आज 500 करोड़ रुपये है। जानें, उन्होंने यह बिजनेस कैसे खड़ा किया:

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 12, 2024 17:33
Share :
संघर्ष से भरा रहा है श्रीकांत का सफर

Srikanth Bolla : नाम: श्रीकांत बोल्ला, उम्र: 33 साल, पढ़ाई: अमेरिका की MIT (Massachusetts Institute of Technology) से मैनेजमेंट साइंस में डिग्री, पेशा: बिजनेसमैन, 500 करोड़ की कंपनी के मालिक।

यह पढ़कर आपको लगेगा कि यह कोई फिल्मी कहानी है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह कहानी है 1991 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में जन्में श्रीकांत बेल्ला की। श्रीकांत का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा। वह बचपन से ही देख पाने में सक्षम नहीं हैं। इस कारण उनके दोस्त उनका मजाक बनाया करते थे।

---विज्ञापन---

12वीं में आए थे 98 फीसदी अंक

श्रीकांत को 12वीं में 98 फीसदी अंक मिले थे। पढ़ाई के लिए भी उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसमें उन्हें जीत भी मिली। बाद में वह हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका की Massachusetts Institute of Technology गए। वहां ग्रेजुएशन करने वाले पहले इंटरनेशनल विजुअली चैलेंज्ड स्टूडेंट बने। इसके बाद अमेरिका ने इन्हें काम करने भी मौका दिया लेकिन बोला शुरू से ही कुछ अलग करने का सपना देख रहे थे।

अब बात उनके बिजनेस के सफर की

जिस समय श्रीकांत का जन्म हुआ, उस समय उनके परिवार का आय 1600 रुपये थी। वह पढ़ाई के लिए संघर्ष करते रहे और उनका संघर्ष कामयाब भी हुआ। अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जॉब करने के बजाए बिजनेस करने और इसमें अपने जैसे दिव्यांगों को मौका देने के बारे में सोचा। वह अमेरिका से वापस घर लौट आए।
साल 2011 : घर वापस लौटने पर श्रीकांत ने Samanvai Center for Children with Multiple Disabilities की शुरुआत की। इसमें उन्होंने दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई करने की सुविधा दी।
साल 2012 : इस साल श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की। यह कंपनी प्राकृतिक पत्तों और रीसाइकल पेपर से इको फ्रेंडली डिस्पोजेबल प्रोडक्ट बनाती है। यही नहीं, यह कंपनी दिव्यांग लोगों को रोजगार भी देती है। उनकी इस कंपनी में काफी कर्मचारी दिव्यांग हैं। उनके इस बिजनेस आइडिया ने कई इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और इनके बिजनेस में फंडिंग की। आज इस कंपनी की वैल्यू करीब 500 करोड़ रुपये है।

अमेरिका से की पढ़ाई

फोर्ब्स में हुए शामिल

श्रीकांत देश-दुनिया के कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें साल 2017 में ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में जगह मिली। उस समय एशिया से चयनित होने वाले 3 भारतीयों में से वे एक थे। यही नहीं, उन्हें सीआईआई इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2016, ईसीएलआईएफ मलेशिया इमर्जिंग लीडरशिप अवॉर्ड जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। साल 2021 में श्रीकांत को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की यंग ग्लोबल लीडर्स की सूची में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें : Kriti Sanon: नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन और राजकुमार राव में क्या है ‘खास कनेक्शन’, जिससे दोनों हैं अनजान

10 मई को रिलीज होगी फिल्म

श्रीकांत ने साल 2022 में वीरा स्वाति से शादी की थी। वह एक बच्ची के पिता हैं। श्रीकांत के जीवन पर बनी यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 12, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें