---विज्ञापन---

बिजनेस

करवाचौथ पर 18 कैरट सोने वाला गहना ग‍िफ्ट करें या 22 कैरट वाला? जानें दोनों में अंतर; क्‍या है दोनों का भाव

Gold Price Today: करवा चौथ के मौके पर अगर पत्‍नी को सोने के गहने ग‍िफ्ट करने वाले हैं तो उससे पहले ये जान लीज‍िए कि‍ सोने का भाव क्‍या चल रहा है. इसके साथ ही ये भी जान‍िये क‍ि 18 कैरट सोने का गहना ग‍िफ्ट करना ठीक रहेगा या 22 कैरट सोने का गहना.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 9, 2025 21:17
जानें 18 कैरेट में बना सोने का गहना ज्‍यादा अच्‍छा होता है या 22 कैरट में बना गहना.

Gold Price Today: कल यानी 10 अक्‍टूबर 2025 को करवाचौथ (Karwa Chauth 2024) है और इस द‍िन मह‍िलाएं पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए व्रत रखती हैं. ल‍िहाजा पत‍ि भी उन्‍हें ग‍िफ्ट देते हैं. अगर आप इस करवाचौथ पर अपने साथ को सोने का गहना देना चाह रहे हैं, लेक‍िन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं क‍ि 18 कैरट से बना सोने का गहना ग‍िफ्ट करें या 22 कैरट से बना. आपका ये कंफ्यूजन यहां दूर क‍िया जा रहा है.

क्‍या है सोने का भाव (Gold Rate Today)

---विज्ञापन---

आज सोने के रेट में 414 रुपये की कटौती हुई है, ज‍िसके बाद सोना 122,795 पर है. वहीं चांदी के दाम में भी 1,124 रुपये की ग‍िरावट दर्ज की गई, ज‍िसके बाद चांदी 148,731 प्रति किलो रहा. ऐसे में त्योहार से पहले अगर आप खरीदारी की सोच रहे हैं, तो अपने शहर का ताजा रेट जरूर चेक करें क्योंकि हर दिन के साथ गोल्ड मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है.

18 कैरट सोने का भाव और 22 कैरट का रेट

---विज्ञापन---

18 कैरट सोना और 22 कैरट सोना के भाव में अंतर होता है. क्‍योंक‍ि दोनों की शुद्धता में अंतर होता है. दरअसल, सोने के गहनों को मजबूत बनाने के ल‍िए उसमें तांबा, जस्‍ता और चांदी जैसी धातुओं का इस्‍तेमाल भी क‍िया जाता है.

18 कैरट सोने का दाम आज 93,260 रुपये है. वहीं 22 कैरट सोने का दाम 1,13,950 रुपये है. हालांक‍ि राज्‍यों और शहरों के हसाब से इसके दाम हल्‍के ऊपर नीचे हो सकते हैं.

क्‍या 18 कैरट वाला सोने का गहना खरीदना सही फैसला?

18 कैरट सोने में 25% मेटल होता है, जो उसे मजबूत और ट‍िकाऊ बनाता है. इसमें 75% प्‍योर गोल्‍ड होता है. यानी न‍िवेश के लिहाज से भी बुरा नहीं है. 18k सोना खरीदना, आपकी जेब पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ नहीं देगा.

क्‍या 18 कैरट वाला सोने का गहना खरीदना बेहतर होगा ?

जैसे-जैसे सोना शुद्ध होगा, सोना महंगा होता जाएगा. 22k सोना, 18k या 14k से ज्‍यादा शुद्ध होता है. अगर आप ज्‍यादा प्‍योर सोना खरीदना चाहते हैं तो 22k सोने का गहना खरीद सकते हैं. हालांक‍ि ये 18k से महंगा होगा.

18k या 22k, दोनों में बेहतर कौन ?

वैसे देखा जाए तो 22 कैरेट सोने का रीसेल वैल्‍यू ज्‍यादा होता है. शुद्ध सोने की मात्रा ज्‍यादा होने के कारण इसके टूटने का खतरा ज्‍यादा रहता है. अगर आप ज्‍यादा शुद्धता के साथ चटक रंग चाहते हैं तो 22 कैरेट सोना बेहतर ऑप्‍शन है. हालांकि, अगर आप सोने के क्षेत्र में छोटी अवधि या पहली बार निवेश करना चाहते हैं, तो कम कीमत से शुरुआत करना बेहतर है और आपको 18 कैरेट सोना चुनना चाहिए.

First published on: Oct 09, 2025 09:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.