Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज तेजी का रुख है। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुआ पर। सेंसेक्स करीब 611 अंक और निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ खुला।
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिी दिन आज शुक्रवार (31 March 2023) को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 611 अंकों की तेजी के साथ 58,571 के पार खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 175 अंकों की उछाल के साथ 17,256 के स्तर पर खुला।
गुरुवार को रामनवमी के कारण बाजार बंद था। इससे पिछले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 346 अंकों की उछाल के साथ 57,961 और एनएसई का निफ्टी 166 अंकों की बढ़त के साथ 17,117 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान तो 4 लाल निशान पर बंद हुए हैं। इस तेजी से शेयर बाजार में निवेशक मालामाल हुए और उनकी संपत्ति एक दिन में करीब 3.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,166 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1,566 शेयर तेजी, 451 गिरावट तो 149 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 35 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 61 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो रिलायंस, अदानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ब्रिटानिया, आईटीसी, देवी लैब समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
आज शुक्रवार को एकबार फिर विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूती के साथ 82.18 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 82.34 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – Gold Price Update: आम लोगों को फिर रुलाने लगा सोना और चांदी, जाने लेटेस्ट रेट्स
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
- बुधवार (29 March 2023): सेंसेक्स करीब 346 अंकों की तेजी के साथ 57,960 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 166 अंकों की मजबूती के साथ 17,142 के स्तर पर बंद हुआ था।
- मंगलवार (28 March 2023): सेंसेक्स करीब 40 अंकों की नरमी के साथ 57,613 तो निफ्टी करीब 34 अंकों की गिरावट के साथ 16,951 के स्तर पर बंद हुआ।
- सोमवार (27 March 2023): सेंसेक्स करीब 126 अंक चढ़कर 57,6653 और निफ्टी करीब 40 अंकों की मजबूती के साथ 16,985 के स्तर पर बंद हुआ था।
- शुक्रवार (24 March 2023): सेंसेक्स करीब 398 अंकों की नरमी के साथ 57,527 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 114 अंक लुढ़कर 16,945 के स्तर पर बंद हुआ था।
- गुरुवार (23 March 2023): सेंसेक्स करीब 289 अंकों की गिरावट के साथ 57,925 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 85 अंक गिरकर 17,076 के स्तर पर बंद हुआ था।