Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन आज भी नरमी देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार (27 July) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सुस्ती देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 10.20 अंकों की गिरावट के साथ 55,258 पर खुला हैं, वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) निफ्टी 8.50 अंक नीचे रहकर 16,475 पर खुला है। हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में मामूली तेजी और उसके बाद फिर गिरावट का दौर देखा गया.
बाजार का आज का हाल
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,281 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 682 शेयर तेजी के साथ और 511 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 88 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 42 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 73 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 40 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक, टाइटन, एसबीआई, एमएंडएम, आईटी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के साथ टेक महिंद्रा शामिल है।
डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर हुआ रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 79.83 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
मंगलवार (26 July): सेंसेक्स 497 अंक की गिरावट के साथ 55,268 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक टूटकर 16,483 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (25 July): सेंसेक्स 306 के नुकसान के साथ 55,766.22 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 88.45 अंक की गिरावट के साथ 16,631 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (22 July): को सेंसेक्स 371 अंक की तेजी के साथ 56,053 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 105 की तेजी के साथ 16,710 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (21 July): सेंसेक्स 284 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,681 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 84 अंक चढ़कर 16,605 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (20July): सेंसेक्स 629 अंक उछलकर 55,397 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 180 अंक मजबूत होकर 16,520 अंक पर बंद हुआ था।