---विज्ञापन---

Stock Market Opening: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में उछाल, Sensex और Nifty गुलजार

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मजबूत रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर आज लगातार चौथे दिन गुलजार है। शेयर बाजार में आज एकबार फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 55 तो निफ्टी 44 अंक चढ़कर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है। इस कारोबारी […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Nov 25, 2022 13:03
Share :
Stock Market Opening

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मजबूत रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर आज लगातार चौथे दिन गुलजार है। शेयर बाजार में आज एकबार फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 55 तो निफ्टी 44 अंक चढ़कर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है।

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन आज शुक्रवार (25 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्‍स (Sensex) 55 अंकों की बढ़त के साथ 62,327 के स्तर पर खुला, जबिक (Nifty) 44 अंक बढ़कर 18,528 के स्तर पर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Cash Limit for Home: घर में कैश रखने की लिमिट क्या है? जानें-टैक्स के नियम, कहीं फंस न जाएं!

बाजार का आज का हाल

बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में शेयर बाजार में कुल 1,581 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। करीब 865 शेयर तेजी तो 591 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 125 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर रहे। वही 50 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 9 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, लार्सन, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, विप्रो समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बजाज फाइनैंस, नेस्ले, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एचयूएल, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, सन फर्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 81.54 पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन रुपया 23 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.70 पर बंद हुआ था।

अभी पढ़ें EPFO Salary Increased Limit: बड़ी खबर! क्या ईपीएफओ की सैलरी लिमिट बढ़ा सकती है सरकार? वर्तमान में मिलते हैं 15,000 रुपये महीना

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

गुरुवार (24 November): सेंसेक्स 762 अंकों की तेजी के साथ 62,272 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 216 अंकों की उछाल के साथ 18,484 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (23 November): सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 61,510 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (22 November): सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 61,418 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 18,244 अंक पर बंद हुआ था।

सोमवार (21 November): सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61,144 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक लुढ़ककर 18,159 अंक पर बंद हुआ था।

शुक्रवार (18 November): सेंसेक्स 87 अंकों की गिरवट के साथ 61,663 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 35 अंकों की लुढ़कर के साथ 18,307 अंक पर बंद हुआ था।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Nov 25, 2022 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें