Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज भी कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव मोड पर हुई है। सोमवार आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में हरियाली देखी जा रही है। आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गहरे हरे रंग के साथ हुई है।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार (20 June 2023) सुबह बाजार नरमी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है। आज भी भारतीय शेयर बाजार में निगेटिव रुख है। फिलहाल बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 204 अंकों की नरमी के साथ 62,963 के स्तर के पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 62 अंकों की गिरवाट के साथ 18,692 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 में से स्टॉक्स 11 हरे और 39 लाल निशान पर थे।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार (19 June 2023 ) को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 216 अंकों की गिरावट के साथ 63,168 के करीब और निफ्टी करीब 70 अंकों की नुकसान के साथ 18,755 के स्तर पर बंद हुआ था। सुक्रवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले हैं।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एसीसी, अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसा कमजोर
आज मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 82.04 रुपये के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 81.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
- सोमवार (19 June 2023) को सेंसेक्स 216 अंक टूटकर 63,168 और निफ्टी 70 अंकों की गिरकर 18,755 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- शुक्रवार (16 June 2023) को सेंसेक्स 467 अंकों की उछाल के साथ 63,384 और निफ्टी 138 अंक मजबूत होकर 18,826 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
- गुरुवार (15 June 2023) को सेंसेक्स 310 अंकों की कमजोरी के साथ 62,917 और निफ्टी 67 अंकों टूटकर 18,688 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
- बुधवार (14 June 2023) को सेंसेक्स 85 अंकों की मजबूती के साथ 63,228 और निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 18,755 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- मंगलवार (13 June 2023) को सेंसेक्स 418 अंकों की बढ़त के साथ 63,143 और निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 18,716 अंक के स्तर पर बंद हुआ।