Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आग लगातार छठे दिन तेजी का दौर जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज भी का रुख है। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुआ पर। सेंसेक्स करीब 101 अंक और निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ खुला।
भारतीय शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार (10 April 2023) को भारतीय शेयर बाजार में उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 101 अंकों की बढ़त के साथ 59,933 के पार खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 35 अंकों की नरमी के साथ 17,634 के स्तर पर खुला।
इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 143 अंकों की उछाल के साथ 59,833 और एनएसई का निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 17,599 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 20 लाल निशान में बंद हुए थे। आपको बता दें कि तीन दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे और शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद आज बाजार खुला है।
और पढ़िए – कोल्डड्रिंक के बाद आइसक्रीम कारोबार में तहलका मचाएंगे मुकेश अंबानी! जानिए क्या होगा नाम?
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,457 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1,583 शेयर तेजी, 663 गिरावट तो 211 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 73 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 13 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी, अदानी पोर्ट, लार्सन समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एशियन पेंट, मारूति सुजुकी, ब्रिटानिया, आईटीसी, बजाज फिनांस समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
आज सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूती के साथ 81.85 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – CNG PNG Price: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, सस्ती हुई सीएनजी, पीएनजी के भी घटे दाम
पिछले दिनों बाजार का ये था हाल
- गुरुवार (7 April 2023): सेंसेक्स करीब 143 अंकों की तेजी के साथ 59,833 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 42 अंकों की मजबूती के साथ 17,599 के स्तर पर बंद हुआ था।
- बुधवार (6 April 2023): सेंसेक्स करीब 583 अंकों की तेजी के साथ 59,689 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 159 अंकों की मजबूती के साथ 17,557 के स्तर पर बंद हुआ था।
- मंगलवार (5 April 2023): मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।
- सोमवार (3 April 2023): सेंसेक्स करीब 115 अंक चढ़कर 59,106 और निफ्टी करीब 38 अंकों की मजबूती के साथ 17,398 के स्तर पर बंद हुआ था।