Share Market LIVE: 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा, सेंसेक्स ने कर दिया कमाल. आज दिन की शुरूआत मार्केट ने बड़ी गिरावट के साथ की थी, लेकिन दिन के अंत तक बाजार हीरो बन गया। आज निवेशकों को 3 लाख का फायदा करके दिखाया। 339 अंक की बढ़त के साथ 64, 121 पर जाकर बंद हुआ। तगड़ी रिकवरी इसे एक्सपर्ट मान रहे हैं। दिन के पहले घंटे में बिकवाली दिखाई दे रही थी, पर उसके बाद भरोसा दिखाई दिया। रिलायंस के शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी दिखाई दी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि बाजार इस तरह की रिकवरी कर लेगा।
#BQMarketWrap | #Sensex, #Nifty extend gains after volatile day of trade as #RIL, #HDFCBank, #ICICIBank lead.
---विज्ञापन---Read latest #stockmarket updates:https://t.co/3SQ6x1hns3 pic.twitter.com/n9TjoROT02
— BQ Prime (@bqprime) October 30, 2023
---विज्ञापन---
ये शेयर रहे सबसे आगे
निफ्टी की बात करें तो BPCL में 4 फीसदी, Ultratech में 2.30 फीसदी, Reliance Ind में 2.3 फीसदी के साथ ONGC में 2.3 फीसदी की ग्रोथ दिखाई दी है। निवेशकों ने कमाल की खरीदारी इन शेयर में की है। रिलायंस को शानदार नतीजों का रिजल्ट मिला है।
यह भी पढ़ें- सरकार की योजना बना देगी अंबानी-अडानी, खड़ा करें करोड़ों का कारोबार
ये शेयर रहे सबसे पीछे
पीछे रहने वाले शेयर की बात करें तो इसमें UPL Ltd 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ TATA Motors 2 फीसदी, Maruti Suzuki 1.50 फीसदी, Axis Bank 1.30 फीसदी की गिरावट देखी गई है। पहले ही घंटे से इन शेयरों में बिकवाली थी, जो दिन के आखिर में चलती रही।
क्या रखें कल की प्लानिंग
कल की प्लानिंग की बात करें तो खरीदारी पर जोर रहना चाहिए। मार्केट एक बार फिर से 66,000 अंको पर जा सकता है। दीवाली टाइम है, इसके लिए मुनाफा वसूली को कुछ दिन के लिए रख दें। इसके अलावा एक्सपर्ट कह रहे हैं कि ऑटो सेक्टर के साथ बैंकिंग शेयर अपने हाई लेवल पर जा सकते हैं। इसके लिए इन सेक्टर में फ्रेश पॉजिशन बनाई जा सकती है। वहीं रिलायंस में भी कुछ समय के लिए होल्ड के साथ फ्रेश खरीदारी की जा सकती है।