---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स 555 अंक उछला, निफ्टी 18,250 के ऊपर बंद हुआ; मेटल, पीएसयू बैंक, फाइनेंस क्षेत्र में दिखा एक्शन

Share Market Closing: पूरे सत्र के दौरान भारतीय शेयर शुरुआती झटकों को उलट कर मजबूत बने रहे और गुरुवार को लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। बाजार को मेटल के शेयरों और मजबूत कमाई के कारण सकारात्मक प्रतिक्रिया से सहायता मिली। इसका कारण यह भी था कि निवेशकों ने यूएस फेड दर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 4, 2023 19:12
Share :
share market news, share market

Share Market Closing: पूरे सत्र के दौरान भारतीय शेयर शुरुआती झटकों को उलट कर मजबूत बने रहे और गुरुवार को लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। बाजार को मेटल के शेयरों और मजबूत कमाई के कारण सकारात्मक प्रतिक्रिया से सहायता मिली। इसका कारण यह भी था कि निवेशकों ने यूएस फेड दर में वृद्धि को नोट किया।

निफ्टी50 165 अंक बढ़कर 18,255 पर बंद हुआ, जबकि S&P बीएसई सेंसेक्स 555 अंक बढ़कर 61,749 पर बंद हुआ। निफ्टी के 15 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में से 14 में तेजी रही। मेटल क्षेत्र पूरे सत्र में मजबूत रही और पीएसयू बैंक और वित्त सूचकांकों के साथ 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। FMCG को छोड़कर आज के कारोबार में ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।

---विज्ञापन---

शेयरों में, अडानी एंटरप्राइजेज 4.6% और बजाज फाइनेंस 3.2% उछले। एचडीएफसी ट्विन्स और एसबीआई लाइफ प्रत्येक में 2% से अधिक की वृद्धि हुई। इंडसइंड बैंक और यूपीएल एक प्रतिशत से अधिक गिरा और नेस्ले इंडिया और पावरग्रिड के बाद सबसे बड़ा लूजर रहा।

कैसा रहा शेयर बाजार आज?

भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स 0.91 प्रतिशत यानी 555.95 अंक बढ़कर 61749.25 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 0.92 प्रतिशत यानी 165.95 अंक बढ़कर 18255.80 अंक पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए, जो 0.13 फीसदी गिर गया। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज शीर्ष लाभार्थी था जो 1.55 प्रतिशत बढ़ा और उसके बाद निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 04, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें