---विज्ञापन---

Share Market Closing: निफ्टी 18,800 से ऊपर, सेंसेक्स 467 अंक चढ़ा, ये शेयर रहे टॉप गेनर

Share Market Closing: 16 जून को बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी50 137.90 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 466.95 अंक की बढ़त के साथ 63,384.58 पर बंद हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15 जून को 290.7 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2.07 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 292.8 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 16, 2023 18:26
Share :
Share Market

Share Market Closing: 16 जून को बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी50 137.90 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 466.95 अंक की बढ़त के साथ 63,384.58 पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15 जून को 290.7 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2.07 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 292.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। निफ्टी50 अब ऑल लाइट उच्च स्तर से केवल 63 अंक दूर है।

---विज्ञापन---

पिछला रिकॉर्ड-हाई क्लोज 1 दिसंबर, 2022 को था, जब निफ्टी 18,812.50 पर और सेंसेक्स 63,284.19 पर बंद हुआ था।

गेनर्स और लूजर पर मारें एक नजर

टॉप गेनर्स में HDFC Life, SBI Life Insurance, Bajaj Finserv, Dr Reddy’s Laboratories और Titan कंपनी रहीं, जबकि लूजर शेयर में Wipro, Bajaj Auto, TCS, BPCL और ONGC थे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को काफी बढ़त के साथ बंद हुए।

---विज्ञापन---

सेक्टरों में पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी है, जबकि FMCG, हेल्थकेयर में 0.5 फीसदी की तेजी है। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी की तेजी रही।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 16, 2023 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें