---विज्ञापन---

Share Market Closing: एक और दिन, एक और रिकॉर्ड; सेंसेक्स, निफ्टी ने ऑल टाइम उच्चतम स्तर को छुआ

Share Market Closing: CPI डेटा जारी होने के एक दिन बाद शुक्रवार को भारतीय सूचकांक धीमी गति से खुले, जिसमें कहा गया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 प्रतिशत पर थी।सेंसेक्स 65,775.49 पर खुला (पिछला बंद: 65,558.89) और फिर 66,159.79 के ऑल टाइम उच्चतम स्तर को छू गया। इस […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 14, 2023 18:20
Share :
share market in profit, share market news

Share Market Closing: CPI डेटा जारी होने के एक दिन बाद शुक्रवार को भारतीय सूचकांक धीमी गति से खुले, जिसमें कहा गया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 प्रतिशत पर थी।सेंसेक्स 65,775.49 पर खुला (पिछला बंद: 65,558.89) और फिर 66,159.79 के ऑल टाइम उच्चतम स्तर को छू गया। इस बीच, निफ्टी 19,493.45 (पिछला बंद: 19,413.75) पर खुला और फिर दिन के कारोबार के दौरान 19,595.35 के उच्चतम स्तर को छू गया।

मार्केट बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक बढ़कर 66,060.90 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी50 150.75 अंक बढ़कर 19,564.50 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।

---विज्ञापन---

टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स

टॉप गेनर: टीसीएस (+5.13%), टेक महिंद्रा (+4.51%), इंफोसिस (+4.40%), एचसीएल टेक (+3.80%), और विप्रो (+2.69%)।

टॉप लूजर: एमएंडएम (-1.28%), पावर ग्रिड (-1.25%), टाइटन (-0.97%), मारुति सुजुकी (-0.51%), और अल्ट्राटेक सीमेंट्स (-0.46%)।

---विज्ञापन---

निफ्टी 50

टॉप गेनर: टीसीएस (+5.04%), इंफोसिस (+4.46%), टेक महिंद्रा (+4.32%), एलटीआईमाइंडट्री (+4.20%), और एचसीएल टेक (+3.72%)।

टॉप लूजर: एचडीएफसी लाइफ (-1.56%), पावर ग्रिड (-1.03%), डॉ रेड्डीज लैब (-0.81%), अल्ट्राटेक सीमेंट्स (-0.66%), और टाइटन (-0.48%)।

बीएसई

टॉप गेनर: सुबेक्स (+19.97%), क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (+11.71%), जेबीएम ऑटो (+11.57%), मास्टेक (+9.48%), और लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज (+9.03%)।

टॉप लूजर: ओरिएंट इलेक्ट्रिक (-6.75%), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (-4.84%), डेटा पैटर्न (-3.19%), पीटीसी इंडस्ट्रीज (-3.18%), और क्रेसांडा सॉल्यूशंस (-3.14%)।

एनएसई

टॉप गेनर: PIX ट्रांसमिशन, प्रिसिजन कैमशाफ्ट, रिटको लॉजिस्टिक्स, सुबेक्स और सिल्गो रिटेल प्रत्येक 20% ऊपरी सर्किट पर बंद हुए

टॉप लूजर: कंप्यूज इन्फोकॉम (-15.95%), अशोका मेटकास्ट (-9.89%), रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज (-9.11%), लेक्सस ग्रैनिटो (-8.16%), और ओरिएंट इलेक्ट्रिक (-6.94%)।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jul 14, 2023 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें