---विज्ञापन---

बिजनेस

सेंसेक्स 716 पॉइंट की बढ़त के साथ हुआ बंद, निफ्टी 24,800 के पार; टाटा मोटर्स के शेयर में 5% का उछाल

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 715.64 पॉइंट की बढ़त के साथ 80,983.31 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी50 225.20 पॉइंट की बढ़त के साथ 24,836.30 पर बंद हुआ.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 1, 2025 18:17

नई द‍िल्‍ली. शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को ऊपर चढ़े. यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी और आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की घोषणा की खबर से हुई. S&P BSE सेंसेक्स 715.64 पॉइंट बढ़कर 80,983.31 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी50 225.20 पॉइंट बढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ. आरबीआई की पॉलिसी और ऑटो बिक्री के आंकड़ों के बाद निफ्टी ने बुधवार को एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक के साथ कारोबार बंद किया और 24,750 के अपने 100-डे EMA के स्तर से ऊपर पहुंच गया, जो पहले प्रतिरोध के रूप में काम कर रहा था.

बाजार ने की र‍िकवरी
उन्होंने आगे कहा क‍ि इंडेक्स ने 1 सितंबर के निचले स्तर और 18 सितंबर के उच्चतम स्तर 25,453 के बीच फिबोनाची मूवमेंट का 61% रिकवरी भी किया है. डेरिवेटिव मार्केट में, 24,700-24,800 पर भारी पुट राइटिंग से पता चलता है कि बेस ऊपर है, जबकि 25,000 पर सबसे ज्‍यादा OI है. कुल मिलाकर, सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गया है, 24,700 पर सपोर्ट और 25,000-25,100 पर रेजिस्टेंस है. सेंसेक्स में टॉप 5 गेनर्स में टाटा मोटर्स 5.54% की बढ़त के साथ, कोटक महिंद्रा बैंक 3.45%, ट्रेंट 3.31%, सन फार्मा 2.58% और एक्सिस बैंक 2.43% की बढ़त के साथ शामिल थे.

---विज्ञापन---

कौन रहे टॉप लूजर्स
आज के टॉप लूजर में बजाज फाइनेंस 1.10%, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 0.97%, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.86%, टाटा स्टील 0.71% और एशियन पेंट्स 0.62% की गिरावट के साथ रहे.

न‍िफ्टी इंडेक्‍स में अच्‍छी बढ़त
आज कारोबार बंद होने तक निफ्टी इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखी गई. निफ्टी मिडकैप100 0.89% और निफ्टी स्मॉलकैप100 1.10% बढ़ा, जबकि इंडिया VIX में 7.02% की भारी गिरावट आई.

---विज्ञापन---

सभी सेक्टरल इंडेक्स पॉजिटिव में बंद हुए, जिसमें निफ्टी मीडिया 3.97% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.97%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.33%, निफ्टी फार्मा 1.30%, निफ्टी हेल्थकेयर 1.27%, निफ्टी रियल्टी 1.10%, निफ्टी ऑटो 0.85%, निफ्टी आईटी 0.74%, निफ्टी एफएमसीजी 0.72%, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.70%, निफ्टी मेटल 0.55% और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.21% की बढ़त के साथ रहे. केवल निफ्टी PSU बैंक में बिकवाली का दबाव रहा और यह 0.37% नीचे रहा.

First published on: Oct 01, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.