Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

SBI Mutual Fund IPO: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का कब आएगा आईपीओ? एसबीआई चेयरमैन ने जारी किया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि बैंक की म्यूचुअल फंड सहायक की नियोजित शेयर बिक्री को फिलहाल टाल दिया गया है। करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के साथ देश के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक एसबीआई म्यूचुअल फंड ने फरवरी में एक अरब डॉलर के आईपीओ […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 3, 2022 11:24
Share :

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि बैंक की म्यूचुअल फंड सहायक की नियोजित शेयर बिक्री को फिलहाल टाल दिया गया है।

करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के साथ देश के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक एसबीआई म्यूचुअल फंड ने फरवरी में एक अरब डॉलर के आईपीओ के लिए सात मर्चेंट बैंकरों का चयन किया था। लेकिन जल्द ही उस महीने के अंत में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के साथ बाजार अस्थिर हो गए।

अभी पढ़ें US Fed ने प्रमुख ब्याज दरें बढ़ाई तो भारतीय शेयरों पर पड़ा असर, जानें- कितनी आ गई गिरावट

फिलहाल कोई योजना नहीं

खारा ने यहां राष्ट्रीय बैंकिंग सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘अभी एसबीआई म्यूचुअल फंड को सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है।’ बिना कोई कारण बताए उन्होंने कहा कि आईपीओ योजना फिलहाल स्थगित है।

15 दिसंबर, 2021 को, SBI ने IPO के माध्यम से SBI MF में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी और लगभग 1 बिलियन अमरीकी डालर जुटाने की योजना बना रहा था।

एसबीआई म्यूचुअल फंड में एसबीआई की 62.6 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष 36.8 फीसदी प्रमुख फ्रांसीसी बीमाकर्ता अमुंडी एसेट मैनेजमेंट के पास है, जो अपनी 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा था।

प्रारंभ में अमुंडी की होल्डिंग सोसाइटी जेनरल एसेट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित की गई थी, जो फ्रांस के सोसाइटी जेनरल की सहायक कंपनी थी, जिसे जून 2011 में अमुंडी में स्थानांतरित कर दिया गया था।

एसबीआई ने सात आई-बैंकरों, बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक कैपिटल, एसबीआई कैप्स और बीएनपी पारिबास को शेयर बिक्री के लिए चुना था।

बता दें कि एसबीआई लाइफ को 2017 में सूचीबद्ध किया गया था। 8,400 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में, आईपीओ को 3.58 गुना अधिक अभिदान मिला था। एसबीआई कार्ड को मार्च 2020 में 10,354 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम में कोविड महामारी के प्रकोप से ठीक पहले सूचीबद्ध किया गया था।

अभी पढ़ें Rupee at Record Low: रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का रुपया, एक डॉलर की कीमत बढ़कर हुई 82.88 रुपये

सूचीबद्ध होने पर, एसबीआई एमएफ या एसबीआई फंड मैनेजमेंट, एचडीएफसी एएमसी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के बाद पांचवें सूचीबद्ध फंड मैनेजर होंगे।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 03, 2022 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें