---विज्ञापन---

बिजनेस

Samsung के को-सीईओ का दिल का दौरा पड़ने से निधन, Han Jong-hee के गम ने शेयर भी लुढ़के

सैमसंग इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी AI बूम का लाभ उठाने में असफल रही है। मोबाइल बाजार में भी उसका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। ऐसे में को-सीईओ हान जोंग-ही का निधन कंपनी के लिए बड़े झटके के समान है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 25, 2025 10:59

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हान जोंग-ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। दिल का दौरा पड़ने से उनका मंगलवार को निधन हो गया। कंपनी ने हान जोंग के निधन की जानकारी देते हुए बताया है कि हान जोंग-ही को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

कंपनी के शेयर गिरे

हान जोंग-ही की उम्र 63 वर्ष थी। सैमसंग ने बताया हान का निधन उस वक्त हुआ जब उन्हें अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के इलाज के लिए एडमिट किया गया था। हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस प्रभाग के प्रमुख थे। जबकि दूसरे सह-सीईओ जुन यंग-ह्यून कंपनी के चिप व्यवसाय को संभालते हैं। हान जोंग-ही के निधन की खबर से सैमसंग के शेयरों में गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में यह करीब डेढ़ प्रतिशत के नुकसान के साथ ट्रेड कर रहा है।

---विज्ञापन---

मुश्किल में है सैमसंग

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को हाल की तिमाहियों में कमजोर आय और शेयर की कीमतों में गिरावट का सामना करना पड़ा है। सैमसंग एडवांस्ड मेमोरी चिप्स और कॉन्ट्रैक्ट चिप निर्माण में अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह गई है। स्मार्टफोन मार्केट पर भी कंपनी की पकड़ कमजोर हुई है। ऐसे में हान जोंग-ही का जाना कंपनी के लिए बड़े झटके की तरह है। उन्हें तीन साल पहले ही सैमसंग का सह-सीईओ नियुक्त किया गया था।

सैमसंग से पुराना रिश्ता

लगभग 40 वर्ष पहले सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े हान ने अपना करियर टीवी बिजनेस में बनाया। वह 2022 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष और सीईओ बने। हान कंपनी के बोर्ड सदस्यों में भी शामिल थे। उन्होंने पिछले सप्ताह सैमसंग के शेयरधारकों की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में कंपनी द्वारा AI के क्षेत्र में उछाल का लाभ उठाने में विफल रहने का मुद्दा भी उठा, जिसके कारण वह पिछले वर्ष सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले टेक्नोलॉजी शेयरों में से एक बन गई।

बैठक में मांगी थी माफी

अपनी आखिरी बैठक में हान जोंग-ही ने स्टॉक मार्केट में सैमसंग के खराब प्रदर्शन के लिए शेयरधारकों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि कंपनी तेजी से विकसित हो रहे AI सेमीकंडक्टर बाजार का लाभ उठाने में विफल रही। उन्हें बुधवार को सैमसंग के नए घरेलू उपकरणों के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लेना था। लेकिन इससे पहले ही उनके निधन की खबर सामने आ गई।

यह भी पढ़ें – कौन है देश का सबसे अमीर कॉमेडियन, Kapil Sharma या फिर कोई और?

First published on: Mar 25, 2025 10:54 AM

संबंधित खबरें