Sachin Tendulkar Azad Engineering IPO Investment: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर इन दिनों लोगों को इन्वेस्टमेंट के टिप्स देते नजर आ रहे हैं। कई विज्ञापनों में वह लोगों को बेहतर इन्वेस्टमेंट की बात करते नजर आते हैं। कई लोग मानते होंगे कि विज्ञापन करना आसान है, लेकिन इन्वेस्टमेंट की चुनौतियां काफी अलग होती हैं। अब आपको जानकार हैरानी होगी कि सचिन स्कोरबोर्ड पर जितने रन बटोरते थे, उससे कहीं ज्यादा पैसा बटोरने जा रहे हैं।
जी हां, हैदराबाद स्थित आजाद इंजीनियरिंग कंपनी के साथ वे बड़ा मुनाफा कमाने जा रहे हैं। यह कंपनी अगले सप्ताह स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रही है। जिस वक्त ये कंपनी लिस्ट होगी, तब तक क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर महज 9 महीनों की अवधि में आईपीओ से मल्टीबैगर रिटर्न कमा चुके होंगे।
अब तक 5 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट कर चुके हैं सचिन तेंदुलकर
जानकारी के अनुसार, प्रति शेयर का प्राइस 524 रुपये है। सचिन तेंदुलकर इसमें अब तक 5 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट कर चुके हैं। अब उनके इंवेस्टमेंट की मार्केट वैल्यू बढ़कर 22.96 करोड़ रुपये होने जा रही है। इस तरह उन्हें लगभग 360% का सीधा फायदा मिलने जा रहा है। हालांकि ये भी माना जाता है कि लिस्टिंग के दिन कीमत बढ़ या घट सकती है।
Sachin Tendulkar-backed IPO to open for subscription
---विज्ञापन---The Hyderabad-headquartered company's IPO will open for subscription on December 20. Cricket legend Sachin Tendulkar made an undisclosed investment in Azad Engineering earlier this year. Among others, the company boasts of… pic.twitter.com/p5Pz8r1fb7
— Johny Bava (@johnybava) December 17, 2023
कंपनी में 5 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आंकड़ों की मानें तो आजाद इंजीनियरिंग के शेयर आईपीओ इश्यू वैल्यू से 65% ज्यादा लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी एयरोस्पेस, क्लीन एनर्जी, डिफेंस, ऑयल और गैस जैसे एरियाज में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देती है। क्रिकेट के दिग्गज ने 6 मार्च को कंपनी में लगभग 5 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। बताया जा रहा है कि उनके पास कंपनी के 438,210 शेयर हैं।
उन्होंने सिर्फ 114.1 रुपये प्रति शेयर में इन्हें खरीदा था। हालांकि अब इनकी कीमत लगभग 23 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस 740 करोड़ रुपये के आईपीओ की मेंबरशिप शुक्रवार को खत्म हो रही है। इसमें 240 करोड़ रुपये की फ्रैश इक्विटी इश्यू और 500 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। ओएफएस के तहत इसके प्रमोटर राकेश चोपदार, निवेशक पीरामल स्ट्रक्चर्ड फंड और डीएमआई फाइनेंस हिस्सेदारी बेच रहे हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
खेल जगत के अन्य नाम शामिल
तेंदुलकर के साथ ही खेल जगत के अन्य नाम भी मालामाल होने जा रहे हैं। पता चला है कि वीवीएस लक्ष्मण, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने भी इसमें इंवेस्टमेंट किया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनका 1 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट बढ़कर 2.3 करोड़ रुपये होने जा रहा है। यह लगभग 130% का रिटर्न होगा। सचिन तेंदुलकर के बाद तीन खिलाड़ियों ने 228.17 प्रति शेयर के भाव से 11 मार्च को 43,800 शेयर खरीदे थे।
ये भी पढ़ें: Zero Balance Account खुलवाना सही या नहीं? जानिए फायदे और नुकसान