---विज्ञापन---

बिजनेस

‘रिच डैड’ ने समझाया लोग क्यों रह जाते हैं गरीब, बिटकॉइन को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी

'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निवेश की सलाह देते रहते हैं। उन्होंने शेयर बाजार को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, फरवरी में वह सही साबित हुई थी। कियोसाकी बिटकॉइन के कट्टर समर्थक हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 25, 2025 11:55

अमेरिकी बिजनेसमैन और चर्चित किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) अपने इन्वेस्टमेंट टिप्स और भविष्यवाणी के लिए प्रसिद्ध हैं। कियोसाकी क्रिप्टोकरेंसी खासकर बिटकॉइन के कट्टर समर्थक हैं और उनकी हर बात घूमकर इस डिजिटल करेंसी पर आकर रुकती है। ‘रिच डैड’ कियोसाकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि लोग गरीब क्यों रह जाते हैं और आखिरी में अपनी बात को उन्होंने फिर बिटकॉइन से जोड़ दिया है।

FOMM है गरीबी की वजह

रॉबर्ट कियोसाकी के अनुसार, लोगों के गरीब बने रहने का सबसे बड़ा कारण अवसरों की कमी नहीं है – बल्कि गलतियां करने का डर (FOMM) है। उन्होंने कहा कि यह डर कई बार लोगों को इतिहास के सबसे बड़े वेल्थ क्रिएशन इवेंट जैसे कि बिटकॉइन का लाभ उठाने से रोकता है। कियोसाकी ने कहा कि इतिहास का सबसे बड़ा अवसर यहीं है… बिटकॉइन ने हर किसी के लिए अमीर बनना आसान बना दिया है। फिर भी FOMM वाले अधिकांश लोग इतिहास के इस सबसे बड़े वेल्थ क्रिएशन इवेंट से दूर हैं।

---विज्ञापन---

बिटकॉइन की कीमत चढ़ेगी

उनका अनुमान है कि इस साल बिटकॉइन की कीमत 200,000 डॉलर से अधिक हो जाएगी, लेकिन FOMM वाले लोग संकोच करेंगे और बाद में कहेंगे कि बिटकॉइन बहुत महंगा है। जबकि ऐसे निवेशक जो FOMO (फियर ऑफ मिसिंग आउट) से परिचित हैं, बिटकॉइन में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाएंगे और तेजी से पैसा कमाएंगे। कियोसाकी ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि बिटकॉइन समर्थकों और आलोचकों दोनों को सुनें और खुद को शिक्षित करें। उन्होंने जेफ बूथ, माइकल सैलर, सैमसन मो, मैक्स कीसर और कैथी वुड जैसे लोगों का नाम लेते हुए कहा कि मेरे शब्दों पर विश्वास न करें। मैं जिन लोगों को फॉलो करता हूं, उनकी बात सुनें और उनसे सीखें।

स्कूली शिक्षा पर सवाल

कियोसाकी का मानना है कि पारंपरिक शिक्षा फाइनेंशियल इंटेलिजेंस सिखाने में विफल रहती है। स्कूल छात्रों को जोखिम उठाने के प्रति हतोत्साहित करते हैं, तथा उन्हें गलतियों से डरने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस भीड़ में से अधिकांश लोग बेवकूफ नहीं हैं। उनमें से कई लोग उच्च शिक्षित हैं… फिर भी उन्हें स्कूलों में पढ़ाया गया है कि जो लोग गलतियां करते हैं, वे बेवकूफ होते हैं।

यूट्यूब से सीखने की सलाह

‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने कहा कि सर्वोत्तम वित्तीय शिक्षा अब स्कूलों और वॉल स्ट्रीट के बाहर उपलब्ध है। सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय शिक्षा यूट्यूब पर है और वह भी मुफ्त में। इससे पहले अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने निवेश से पहले पूरी जानकारी हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन इन्वेस्टमेंट ऑप्शन को आप अच्छे से नहीं समझते, उनमें पैसा लगाना नुकसान को आमंत्रण देना है। आप एक ही झटके में अपना सबकुछ भी खो सकते हैं। उनके अनुसार, जिसकी जानकारी नहीं है, उसमें निवेश न करें। पहले सीखें और फिर पैसा लगाने का सोचें।

यह भी पढ़ें – Robert T Kiyosaki: सही साबित हुई भविष्यवाणी ‘मार्केट में सबकुछ हो गया सस्ता’, अब कहां लगाएं पैसा?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 25, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें