12 OTT Apps Cheapest Recharge Plan: देश में तीन प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। इनमें से कुछ प्लान ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में वो बेहतरीन होते हैं। एक दूसरे को ये तीनों कंपनियां टक्कर देने के लिए अलग-अलग बेनिफिट्स और कीमत के साथ प्लान ऑफर करती है।
साल के समाप्त होने से पहले अगर आप किफायती प्लान की तलाश में हैं जो आपको फ्री ओटीटी ऐप्स और अन्य सुविधाओं का फायदा दे तो आप जियो के खास प्लान को अपना सकते हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को टक्कर देने के लिए जियो का किफायती प्लान खरीदने के लिए उपलब्ध है।
आप बहुत कम दाम में कई बेनिफिट्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको कितने रुपये में 12 ओटीटी ऐप्स और अन्य सुविधाओं का फायदा मिल सकता है।
150 रुपये से कम का बेहतरीन प्लान
अगर आप 150 रुपये से कम में रिचार्ज करना चाहते हैं तो जियो का 148 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 10GB डाटा का फायदा दिया जाता है। इसके साथ ही आप 12 ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। ये प्लान तेज स्पीड इंटरनेट के साथ आता है। इस प्लान में आपको 28 दिनों तक की वैधता मिलती है।
ये भी पढ़ें- Government Job in 2024: सरकारी नौकरी की है तलाश?
Jio Rs 150 Benefits
जियो के 148 रुपये वाले प्लान के साथ आप 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा उठा सकते हैं। ये एक डाटा और ओटीटी वाला किफायती रिचार्ज प्लान है। इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए आपको माय जियो ऐप पर जाना होगा। यहां पर जाकर आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप किसी अन्य प्लान को देखना चाहते हैं तो ऐप पर आपको कंपनी के अन्य रिचार्ज प्लान भी आसानी से शो हो जाएंगे।
वीडियो के जरिए आप जियो के अन्य प्लान के बारे में जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- New Year पर बाहर घूमने का है प्लान? फोन में करें ये 5 काम