---विज्ञापन---

2000 के नोट पर RBI का ताजा अपडेट, दूर रहें सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज से

RBI on 2000 Rupee Notes: देश के रिजर्व बैंक यानी आरबीआई  ने 2000 के नोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। रिजर्व बैंक की तरफ से बताया गया है कि अभी भी मार्केट में करीब 10,000 हजार करोड़ के नोट मौजूद हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये भी वापिस आ जाएंगे। आपको […]

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 21, 2023 11:17
Share :
2000 rupee notes, 2000 rupees, 2000 rupee note, Reserve Bank,
Photo Credit: Google

RBI on 2000 Rupee Notes: देश के रिजर्व बैंक यानी आरबीआई  ने 2000 के नोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। रिजर्व बैंक की तरफ से बताया गया है कि अभी भी मार्केट में करीब 10,000 हजार करोड़ के नोट मौजूद हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये भी वापिस आ जाएंगे। आपको बता दें कि आरबीआई की तरफ से बैंकों मे नोट जमा करने के सिए 30 सितंबर 2023 आखिरी तारीख तय की गई थी। तब तक 87 फीसदी नोट वापिस आरबीआई के पास आ चुके थे।

अभी भी बदले जा सकते हैं नोट

RBI के देशभर में मौजूद 19 रीजनल कार्यालय पर 2000 के नोट को बदल सकते हैं। हालांकि इसके लिए सीमा तय की गई है, यानी एक बार में 20,000 की धनराशि के नोट ही बदल सकते हैं। इसलिए अगर अभी भी आपके पास नोट हैं तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आरबीआई के कर्यालय या फिर पोस्ट के जरिए अपने नोट को बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे पोस्ट के जरिए बदलें 2000 नोट

अगर आप आरबीआई के कार्यालय नहीं जा पाते हैं, या फिर पोस्ट के जरिए बदलना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ नियम रिजर्व बैंक ने बनाए हैं। दरअसल नोट के साथ आपको एक सफेद कागज पर अपनी डिटेल्स लिख कर भेजनी होगी। जैसे आपका नाम, पता, आधार डिटेल्स, पेन डिटेल्स, के साथ नोटों की संख्या के बारे में बताना होगा। इसके अलावा अपनी ईमेल आईडी के साथ अकाउंट्स डिटेल्स भी देनी होगी, जिससे बाद में आपके अकाउंट में नोट के बदले धनराशि भेजी जा सके।

फेक न्यूज से रहें दूर

सोशल मीडिया पर कई ऐसे मेसेज चल रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि RBI अपने ऑफिस पर नोट जमा करने की आखिरी तारीख तय कर सकता है। पर आपको बता दें कि ये फेक न्यूज है। रिजर्व बैंक का ऐसा कोई भी प्लान अभी नहीं है। आप कभी भी जाकर अपने नोट को बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 21, 2023 11:17 AM
संबंधित खबरें