---विज्ञापन---

RBI ने कहा- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार पहुंचा

India foreign exchange: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कई अरब डॉलर तक बढ़ा है। 21 जुलाई को जारी RBI के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 14 जुलाई को RBI ने कहा था कि 7 जुलाई […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 22, 2023 12:17
Share :

India foreign exchange: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कई अरब डॉलर तक बढ़ा है। 21 जुलाई को जारी RBI के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 14 जुलाई को RBI ने कहा था कि 7 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा में 1.229 अरब डॉलर का उछाल आया, जो कुल 596.280 अरब डॉलर हो गया।

अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा निधि 645 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद, वैश्विक तौर पर गतिविधियों के बीच रुपये की मजबूती के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा निधि को तैनात करने से भंडार में गिरावट आ रही है।

 

ये भी पढ़ेंः apple iphone 14 पर छप्पर फाड़ ऑफर्स करीब 25 हजार रुपये में खरीदने का मौका

 

आरबीआई द्वारा पिछले शुक्रवार को जारी Weekly Statistical Supplement के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 11.198 अरब डॉलर बढ़कर 540.166 अरब डॉलर हो गया। इस साल 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में कुल किटी में 10.417 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

First published on: Jul 21, 2023 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें